भारत को अपनी कमाल की गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जिताने वाले वरुण चक्रवर्ती कप्तान बन गए हैं.भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को इस सीजन के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए तमिलनाडु का कप्तान नियुक्त किया गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 26 नवंबर से होगी और चक्रवर्ती अपनी कप्तानी का दम दिखाने के लिए तैयार हैं.चक्रवर्ती ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर भारत की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन मैच में पांच विकेट लिए थे.
एलीट ग्रुप डी में तमिलनाडु
इस सीजन की रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तमिलनाडु को राजस्थान, दिल्ली, उत्तराखंड, कर्नाटक, त्रिपुरा, झारखंड और सौराष्ट्र के साथ एलीट ग्रुप डी में रखा गया है. तीन बार की चैंपियन तमिलनाडु की टीम अहमदाबाद में राजस्थान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
तमिलनाडु टीम: वरुण चक्रवर्ती (कप्तान), नारायण जगदीशन, तुषार रहेजा, वीपी अमित सात्विक, शाहरुख खान, आंद्रे सिद्धार्थ, प्रदोष रंजन पॉल, शिवम सिंह, आर साई किशोर, एम सिद्धार्थ, टी नटराजन, गुरजपनीत सिंह, ए एसाक्कीमुथु, आर सोनू यादव, आर सिलंबरासन और एस ऋतिक ईश्वरन.
चक्रवर्ती का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वरुण चक्रवर्ती को सभी पांचों मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. सीरीज का पहला और आखिरी मैच बारिश के चलते धुल गया था. चक्रवर्ती ने सीरीज के दूसरे मुकाबले में 23 रन पर दो विकेट, तीसरे मुकाबले में 33 रन पर दो विकेट और तीसरे मुकाबले में 26 रन पर एक विकेट लिया था.

