टीम इंडिया के उप- कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) एक बार फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे. ये ओपनिंग बल्लेबाज 28 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. उप- कप्तान को चोट के बाद यहां वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ ही डेब्यू करना था लेकिन कोरोना होने के चलते केएल राहुल टूर्नामेंट से बाहर हो गए. रिपोर्ट के अनुसार कहा गया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ केएल राहुल को टीम की कमान मिलने वाली थी लेकिन वो बाहर थे और फिर हैमस्ट्रिंग चोट के चलते उन्हें जिम्बाब्वे दौरे से भी बाहर कर दिया गया.
IPL 2022 के बाद से हैं गायब
बता दें कि आईपीएल 2022 के बाद दाहिने हाथ का ये बल्लेबाज अब तक मैदान पर एक्शन में नहीं लौटा है. ऐसे में पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, केएल राहुल को यूएई रवाना होने से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी. राहुल यहां नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट के लिए जाएंगे. अगर राहुल यहां इस टेस्ट को पास कर लेते हैं तो वो रोहित शर्मा के साथ टूर्नामेंट में ओपनिंग करेंगे.
करना होगा खुद को साबित
वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले भी राहुल एनसीए में थे लेकिन कुछ घंटे पहले ही वो चोटिल हो गए और बाहर हो गए. लेकिन अब वो पूरी तरह फिट नजर आ रहे हैं. 30 साल के बल्लेबाज ने साल 2022 में हुई कई सीरीज चोट के चलते मिस की. आईपीएल के बाद उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तानी में डेब्यू करना था लेकिन वो बाहर हो गए. इसके बाद इंग्लैंड सीरीज से भी उन्हें चोट के चलते बाहर होना पड़ा था.
टीम से बाहर रहने के बाद भी केएल राहुल की जगह अभी भी टीम में पक्की है. राहुल को अभी भी टीम में उप- कप्तान के रूप में ही रखा गया है. उनकी गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत और हार्दिक पंडया को टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने का मौका मिला था. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ इकलौते टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. राहुल ने अब तक टीम इंडिया की कमान सिर्फ एक ही टेस्ट में संभाली है.