विदर्भ ने जीता ईरानी कप, धुल-सुथार की लड़ाई रेस्ट ऑफ इंडिया को नहीं दिला सकी जीत, 93 रन से हारी पाटीदार की टीम

विदर्भ ने जीता ईरानी कप, धुल-सुथार की लड़ाई रेस्ट ऑफ इंडिया को नहीं दिला सकी जीत, 93 रन से हारी पाटीदार की टीम
vidarbha cricket team

Story Highlights:

यश धुल ने रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सर्वाधिक 92 रन की पारी खेली.

हर्ष दुबे ने विदर्भ के लिए दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए.

विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप का खिताब जीता है.

विदर्भ ने ईरानी कप 2025 जीत लिया. उसने फाइनल में रेस्ट ऑफ इंडिया को 93 रन से मात दी. जीत के मिले 361 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम 267 रन पर ही ढेर हो गई. उसकी तरफ से यश धुल ने 92 और मानव सुथार ने 56 रन की पारी खेली लेकिन ये दोनों केवल हार का अंतर ही कम कर सकें. विदर्भ की ओर से हर्ष दुबे ने कमाल की बॉलिंग की और दूसरी पारी में चार विकेट लिए. विदर्भ ने तीसरी बार ईरानी कप जीता.

विदर्भ ने तीसरी बार जीता ईरानी कप

 

विदर्भ ने अभी तक तीन बार रणजी ट्रॉफी जीती है और तीनों ही बार उसने ईरानी कप भी अपने नाम कर लिया. इसके तहत 2018, 2019 और 2025 में ऐसा हुआ है. वह सबसे ज्यादा बार ईरानी कप जीतने में चौथे स्थान पर है. रेस्ट ऑफ इंडिया ने 30, मुंबई ने 15 और कर्नाटक ने छह बार यह खिताब जीता है.
 

रेस्ट ऑफ इंडिया की घटिया बैटिंग 

 

रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने पांचवें दिन के खेल की शुरुआत दो विकेट पर 30 रन के साथ की. रजत पाटीदार और इशान किशन ने बल्लेबाजी शुरू की. लेकिन दोनों ही बड़ी पारी नहीं खेल सके. पाटीदार 10 रन बनाने के बाद आदित्य ठाकरे की गेंद पर आउट हो गए. ऋतुराज गायकवाड़ सात रन बना सके. उन्हें दर्शन नालकंडे ने रवाना किया. किशन 65 गेंद में तीन चौकों से 35 रन बनाने के बाद हर्ष दुबे के दूसरे शिकार बने. 80 रन पर रेस्ट ऑफ इंडिया की आधी टीम आउट हो चुकी थी.

यश धुल और मानव सुथार की शानदार बैटिंग

 

यश धुल ने सारांश जैन (29) के साथ मिलकर टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों के बीच 53 रन की साझेदारी हुई. पार्थ रेखाडे ने सारांश को आउट कर विदर्भ को छठी कामयाबी दिलाई. फिर धुल और सुथार के बीच 104 रन की शतकीय साझेदारी हुई. दोनों स्कोर को 237 तक ले गए. तब लग रहा था कि रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम धमाका कर सकती है. लेकिन 117 गेंद में आठ चौकों व एक छक्के से 92 रन बनाने के बाद धुल आउट हो गए. इसके साथ ही 30 रन में ही रेस्ट ऑफ इंडिया के चार विकेट गिर गए. सुथार चार चौके व एक छक्के से 56 रन बनाकर नाबाद रहे. दुबे के अलावा आदित्य ठाकरे और यश ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए.