संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर उठाया सवाल तो भाई विकास का फूटा गुस्सा, जानें अब क्या कहा

संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर उठाया सवाल तो भाई विकास का फूटा गुस्सा, जानें अब क्या कहा
विराट कोहली- विकास कोहली और संजय मांजरेकर (PHOTO: SOCIAL MEDIA)

Story Highlights:

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने मांजरेकर पर हमला बोला है

विकास कोहली ने कहा कि लोगों की दाल रोटी नहीं गल रही है

विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर हमला बोला है. ये हमला उन्होंने उस वक्त बोला जब संजय मांजरेकर ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ना चाहिए. वहीं उन्होंने वनडे इसलिए चुना क्योंकि वो आसान है.

इससे पहले भी विकास कर चुके हैं अटैक

बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब विकास कोहली ने संजय मांजरेकर पर हमला बोला है. इससे पहले मांजरेकर ने आईपीएल के दौरान विराट कोहली की स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए थे.

धांसू फॉर्म में हैं कोहली

बता दें कि विराट कोहली तगड़ी फॉर्म में हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस बैटर ने दो शतक ठोके थे. इसके बाद उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी खेलने के लिए कहा गया. और इस बैटर ने विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेलते हुए शतक ठोक दिया. विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से ठीक पहले आत्मविश्वास से लैस हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट ने 302 रन बनाए थेय

वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली की दिल्ली के लिए 15 साल बाद मैदान पर वापसी हुई. विराट ने पहले आंध्र के खिलाफ 101 गेंदों पर 131 रन ठोके. इसके बाद उन्होंने गुजरात के खिलाफ 61 गेंदों पर 77 रन बनाए. 7 जनवरी को विराट कोहली राजकोट पहुंचे. ऐसे में फैंस ने उन्हें एयरपोर्ट पर घेर लिया. विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने से ठीक पहले अभ्यास करेंगे.