विनोद कांबली की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

विनोद कांबली की बिगड़ी तबीयत, गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती
विनोद कांबली

Highlights:

विनोद कांबली स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी परेशानी से जूझ रहे हैं

कांबली की हालत स्थिर बनी हुई है.

पिछले कुछ समय से सेहत संबंधी समस्‍याओं से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की एक बार फिर तबीयत बिगड़ गई है, जिसके बाद उन्‍हें ठाणे के आकृति अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.  उनकी हालत फिलहाल स्थिर हं, मगर अभी भी गंभीर बनी हुई है. दरअसल शनिवार को अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्‍हें गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती कराया गया. बीते दिनों कांबली मुंबई के शिवाजी पार्क में कोच रमाकांत आचरेकर की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर नजर आए थे. जिसके बाद से ही उनकी सेहत को लेकर काफी चर्चा होने लगी थी.

कांबली की कंडिशन सबसे सामने आने के बाद 1983 वर्ल्‍ड कप विनिंग भारतीय टीम के सदस्‍यों ने उन्‍हें सपोर्ट की पेशकश की थी. कपिल देव और सुनील गावस्‍कर ने कांबली की मदद की इच्‍छा जताई थी, मगर शर्त में रूप में उन्‍हें रिहैब की सलाह दी थी. 

सेहत को लेकर कांबली ने किया था खुलासा

हाल में कांबली ने अपनी सेहत संबंधी समस्‍याओं को लेकर एक यूट्यूब चैनल में बताया था. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने विक्‍की लालवानी के चैनल पर अपनी सेहत को लेकर बताया था कि वो यूरिन की समस्‍या से जूझ रहे रहे थे, जो लगातार बह ही रहा था. उन्‍होंने कहा-

मैं यूरिन संबंधित समस्‍या से जूझ रहा हूं. वो लगातार बह ही रहा था. मेरे बेटे जीसस ने मुझे उठाकर अपने पैरों पर खड़ा किया. मेरी बेटी और पत्‍नी मदद के लिए आगे आईं. मैं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था. मेरा सिर घूम रहा था.डॉक्‍टर ने मुझे भर्ती होने के लिए कहा. 

कांबली ने बताया था कि साल 2013 में उनके दिल की दो सर्जरी हुई थी. जिसका पूरा खर्च उनकी बचपन के दोस्‍त सचिन तेंदुलकर ने उठाया था. कांबली के करियर की बात करें  तो 9 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्‍होंने भारत के लिए 17 टेस्‍ट और 104 वनडे मैच खेले. उनके नाम चार टेस्‍ट सेंचुरी है.

ये भी पढ़ें: 

आर अश्विन के रिटायरमेंट के तुरंत बाद 26 साल के ऑफ स्पिनर की टीम इंडिया में एंट्री, बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले BCCI का बड़ा फैसला

पैट कमिंस, लायन या फिर बोलैंड नहीं, चेतेश्वर पुजारा ने भारत के खिलाफ ये इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज को बताया सबसे खतरनाक

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे ने बरपाया कहर, पापा की तरह बुना ऑफ स्पिन का जाल, पांच विकेट लेकर टीम को दिलाई बड़ी बढ़त