विनोद कांबली हुए साइबर क्राइम के शिकार, चुटकी बजाते ही ठगी मोटी रकम

विनोद कांबली हुए साइबर क्राइम के शिकार, चुटकी बजाते ही ठगी मोटी रकम

नई दिल्‍ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्‍टार विनोद कांबली साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं. उनके साथ 1.14 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. ये घटना इस महीने की तीन तारीख को हुई. ठगों ने केवाईसी अपडेट करने के बहाने कांबली के फोन का एक्‍सेस हासिल कर लिया, जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया. हालांकि टाइम्‍स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने साइबर पुलिस और बैंक के साथ मिलकर कांबली के पैसे वापस उनके खाते में ट्रांसफर करने में सफलता हासिल कर ली. लेकिन पुलिस अब भी ठगों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई है और बैंक से इस बात की जानकारी मांगी है कि कांबली के अकाउंट से किस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए हैं.

ऐसे हुई ठगी 
दरअसल, ठगों ने कांबली को फोन कर उन्‍हें बताया कि वो निजी बैंक के प्रतिनिधि हैं और उन्‍हें आगाह करने के लिए फोन किया है कि अगर उन्‍होंने केवाईसी अपडेट नहीं किया तो उनका बैंक अकाउंट बंद कर दिया जाएगा. केवाईसी अपडेट करने के लिए उन्‍होंने कांबली से उनके फोन में एक ऐप इंस्‍टॉल करने के लिए कहा. जैसे ही कांबली ने वो ऐप इंस्‍टॉल किया, ठगों के पास उनके फोन का रिमोट एक्‍सेस पहुंच गया जिसके बाद उन्‍होंने ओटीपी लेकर कांबली के खाते से 1.14 लाख रुपये निकाल लिए.

कांबली बोले-हमें पैसे वापस मिल गए लेकिन...
रिपोर्ट के अनुसार, कांबली ने कहा, ये दुर्भाग्‍यपूर्ण है कि इस तरह के अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हमें अपने पैसे वापस मिल गए लेकिन अधिकतर मामलों में लोग इन ठगों तक नहीं पहुंच पाते. मुझे खुशी है कि इस मामले में साइबर क्राइम ब्रांच ने मेरी काफी मदद की. पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले लोगों की पहचान करने की पूरी कोशिश की जा रही है. इसके लिए कॉल रिकॉर्ड का भी सहारा लिया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, फोन में ऐप इंस्‍टॉल करने के बाद ही ठग इस अपराध को अंजाम देने में कामयाब रहे.