विराट कोहली रनों के साथ पर सवार हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज के पहले दो मैचों में उन्होंने दो शतक लगा दिए. इसके जरिए विराट कोहली के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 84 हो गई. सचिन तेंदुलकर के बाद 100 इंटरनेशनल शतक लगाने के मुकाम से वह केवल 16 कदम दूर हैं. जिस तरह की फॉर्म में वह अभी खेल रहे हैं उसके बाद पूछा जा रहा है कि अगर कोहली 2027 वर्ल्ड कप तक खेले तो क्या 100 इंटरनेशनल लगा देंगे? इससे यह सवाल भी उठता है कि अगले वर्ल्ड कप तक भारत को कितने वनडे खेलने हैं?
भारतीय क्रिकेट टीम का फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम (एफटीपी) मार्च 2027 तक का ही है. इसके बाद का शेड्यूल अभी जारी होना है. वर्तमान एफटीपी के तहत टीम इंडिया के 19 मुकाबले बचे हुए हैं. इनमें से 18 वनडे साल 2026 में खेले जाने हैं. साल 2027 में टीम इंडिया को कितने वनडे खेलना है यह अभी तय नहीं हुआ है. उस साल वर्ल्ड कप के साथ ही एशिया कप भी होगा. साथ इन दोनों मल्टी टीम इवेंट से पहले कुछ द्विपक्षीय सीरीज भी होनी है
भारतीय टीम का 2026 में क्या है वनडे शेड्यूल
भारतीय टीम के वर्तमान शेड्यूल के अनुसार, एक वनडे अभी साउथ अफ्रीका से खेलना है. साल 2026 में उसे घर पर तीन वनडे न्यूजीलैंड, तीन अफगानिस्तान, तीन वेस्ट इंडीज और तीन श्रीलंका से खेलने हैं. इनके अलावा तीन वनडे इंग्लैंड और तीन न्यूजीलैंड जाकर खेलने होंगे. इनके साथ टीम इंडिया का 2026 का वनडे शेड्यूल पूरा हो जाएगा.
2027 में टीम इंडिया किस-किससे वनडे सीरीज खेलेगी?
भारत को 2027 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच टेस्ट खेलने हैं. इनमें जनवरी से मार्च तक का समय चला जाएगा. फिर आईपीएल होना है. जून से सितंबर तक भारत के पास वनडे खेलने के लिए चार महीने रहेंगे. माना जा रहा है कि भारत इस दौरान 6 से 9 वनडे खेल सकता है. भारत के 2023 के 2025 के एफटीपी को देखा जाए तो वेस्ट इंडीज के साथ तीन वनडे हो सकते हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया से भी तीन वनडे हो सकते हैं.

