Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान काफी लंबे समय बाद रेड बॉल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. भारत के लिए साल 2011 से टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले कोहली को इस फॉर्मेट के रोमांच की वापसी का क्रेडिट देते हुए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने राहुल द्रविड़ का भी नाम लिया और बड़ा बयान दिया. पोंटिंग का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली एक क्रांति लेकर आए हैं.
विराट कोहली ने बदला टेस्ट क्रिकेट
ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा,
विराट कोहली की कप्तानी ने टेस्ट क्रिकेट को बदलने में काफी बड़ी भूमिका निभाई है. जबकि राहुल द्रविड़ ने पिछले चार साल में इस अंदाज को जारी रखा है. कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी का टीम पर प्रभाव पड़ता है. द्रविड़ ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में भी अहम भूमिका निभाई है.
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने अपने उत्तराधिकारी विराट कोहली को चुना था. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया भले ही आईसीसी खिताब नहीं हासिल कर सकी. लेकिन कोहली की कप्तानी में टेस्ट टीम इंडिया ने पहली बार ऑस्ट्रेलियी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराने वाली टीम इंडिया पहली एशियाई टीम भी बनी थी.
भारत के पास हैट्रिक जमाने का मौका
अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया विराट कोहली के बाद ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस साल के अंत में जाएगी. जहां पर 22 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा और इसका अंत साल 2025 की शुरुआत में होगा. विराट कोहली के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती थी और अब भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में हैट्रिक जमाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-
WTC final में रोहित शर्मा की टेस्ट टीम इंडिया कैसे बनाएगी जगह, सामने आए नए समीकरण