विराट कोहली ने रिटायरमेंट को लेकर राहुल द्रविड़ से की थी बात, RCB इवेंट में बता दिया सबकुछ, बोले- उन्होंने मुझे सीधा कहा...

विराट कोहली ने रिटायरमेंट को लेकर राहुल द्रविड़ से की थी बात, RCB इवेंट में बता दिया सबकुछ, बोले- उन्होंने मुझे सीधा कहा...
राहुल द्रविड़ के साथ विराट कोहली

Highlights:

विराट कोहली ने रिटायरमेंट को लेकर द्रविड़ से बात की थी

द्रविड़ ने कहा कि आपको देखना होगा कि आप जिंदगी के किस पड़ाव पर हैं

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने अपनी रिटायरमेंट को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. विराट कोहली ने भविष्य को लेकर साफ कर दिया है कि अब वो शायद ही एक और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे. कोहली के लिए बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 फ्लॉप रही थी और पहले मैच को छोड़कर हर मैच में विराट बैकफुट पर दिखे थे. विराट ने पूरी सीरीज में सिर्फ 190 रन बनाए. इस बीच आरसीबी के इनोवेशन लैब इवेंट में बात करते हुए उन्होंने अपनी रिटायरमेंट को लेकर भी कुछ ऐसा कहा जिसके बारे में बेहद कम लोगों को पता था. 

विराट कोहली ने रिटायरमेंट के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, आप लोग नर्वस मत होना. मैं किसी तरह का ऐलान नहीं कर रहा हूं. अब तक सबकुछ ठीक है. मुझे अभी भी ये खेल पसंद है. हालांकि अंत में सबकुछ इसी पर आ जाता है कि मैं इस खेल को कितना ज्यादा पसंद करता हूं. जब तक मेरे भीतर ये रहेगा, मैं खेलता रहूंगा. मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं उपलब्धियों के लिए नहीं खेलता. 

राहुल द्रविड़ से की थी रिटायरमेंट की बात

विराट कोहली ने इस दौरान रिटायरमेंट को लेकर कहा कि, इस मामले में मेरी राहुल द्रविड़ से बात हुई थी. उस दौरान उन्होंने मुझे कहा था कि,  कॉम्पिटेटिव प्रवृत्ति आपको [संन्यास के लिए] जवाब खोजने की अनुमति नहीं देती है. राहुल द्रविड़ के साथ मेरी बहुत ही रोचक बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि आपको हमेशा खुद के संपर्क में रहना चाहिए. यह पता लगाएं कि आप अपने जीवन में कहां हैं, और इसका जवाब इतना आसान नहीं है.''

आरसीबी के पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के अंतिम पड़ाव में पहुंचने के साथ ही उन्हें टॉप प्रदर्शन को बनाए रखना कठिन लगता है. कोहली ने स्वीकार किया, "अब, इसमें बहुत अधिक प्रयास की जरूरत है, क्योंकि जो लोग लंबे समय से खेल रहे हैं, वे समझते हैं. आप 30 के दशक के मध्य से लेकर अंत तक इतने सारे काम नहीं कर सकते हैं, जितने आप 20 के दशक के मध्य में कर सकते हैं. मैं भी अपने जीवन में थोड़ा अलग स्थान पर हूं." 

कोहली ने आगे कहा कि, 6 महीने बाद या फिर आगे जब भी परफेक्ट समय होगा. मुझे अपना सही बैलेंस ढूंढना होगा. ऐसे में आपको बस प्रार्थना करना होता है कि जब वो समय आए तब मैं तैयार रहूं. फिलहाल में खुश हूं और खेल को एंजॉय कर रहा हूं. 
 

ये भी पढ़ें: 

RCB इवेंट में विराट कोहली ने ये क्या कह दिया, टेस्ट क्रिकेट पसंद करने वाले फैंस का टूटा दिल, अब नहीं दिखेगा पुराना अंदाज

विराट कोहली टी20 रिटायरमेंट तोड़कर करेंगे वापसी? पूर्व कप्तान ने खुद दे दिया जवाब, बोले- साल 2028 के इवेंट के लिए मैं...