सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम इंडिया जहां एशिया कप की तैयारी में व्यस्त है. वही कुछ दिन पहले ही रोहित शर्मा, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह सहित तमाम खिलाड़ियों ने बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में फिटनेस टेस्ट पास किया. लेकिन इस टेस्ट के दौरान विराट कोहली नजर नहीं आए. ऐसे में कोहली को लेकर दैनिक जागरण में रिपोर्ट छपी कि उनका टेस्ट लंदन में हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया में हंगामा मचा तो अब भारत के स्टार फुटबॉलर सुनील छेत्री ने बड़ा खुलासा किया.
कुछ दिन पहले ही वो (कोहली) कुछ टेस्ट कर रहा था, उसने मुझे अपने स्कोर भेजे. उसके स्कोर बहुत शानदार थे और ये अच्छी बात है कि ऐसे लोग आपके इर्द गिर्द रहते हैं. जब भी आप किसी बुरे दिन में अच्छा फील नहीं कर रहे होते हैं तो ऐसे लोगो के बारे में सोचकर खड़े हो जाते हैं कि मुझे भी करना है.
छेत्री ने आगे कहा,
जब आप टॉप पर होते हैं तो हर कोई विराट कोहली या रोनाल्डो बनना चाहता है और इन दोनों का अपना स्थान बनाए रखना अविश्वसनीय है.
2027 वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं रोहित-विराट
वहीं विराट कोहली की बात करें तो जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया में बने रहने के लिए उन्होंने लंदन में बीसीसीआई का फिटनेस टेस्ट पास किया. कोहली अब फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद अक्टूबर माह में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वनडे सीरीज खेलते नजर आएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी टी20 और टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं. अब ये दोनों वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम इंडिया में बने रहना चाहते हैं और उसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे. रोहित शर्मा अभी तक 273 वनडे मैचों में 11168 रन और उसके बाद विराट कोहली 302 वनडे मैचों में 14181 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें :-