विराट कोहली की टेस्‍ट से संन्‍यास लेने से पहले दो लोगों से हुई थी बात, अगरकर से दो बार फोन पर की थी बातचीत: रिपोर्ट

विराट कोहली की टेस्‍ट से संन्‍यास लेने से पहले दो लोगों से हुई थी बात, अगरकर से दो बार फोन पर की थी बातचीत: रिपोर्ट
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने बीते दिन टेस्‍ट से संन्‍यास ले लिया था.

संन्‍यास ऐलान से पहले कोहली ने शास्‍त्री और अगरकर से बात की थी.

विराट कोहली ने बीते दिन टेस्‍ट क्रिकेट से अचानक संन्‍यास लेकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट शेयर करके अपने फैसले की जानकारी दी. कोहली ने संन्यास का ऐलान करने से पहले चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर समेत दो लोगों से बात की थी. भारतीय दिग्‍गज ने कथित तौर पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री से भी बात की थी. कोहली और शास्त्री ने 2014 से 2016 और 2017 से 2021 तक काम किया था. 

फोन पर अगरकर से बात

क्रिकबज के अनुसार शास्त्री के अलावा कोहली ने हाल में भारतीय चयन समिति के प्रमुख अजीत अगरकर के साथ कम से कम दो बार टेलीफोन पर बातचीत की थी और बीसीसीआई के उपाध्यक्ष जय शाह से भी बात करने की उम्मीद थी. कोहली के सोशल मीडिया पर संन्‍यास का ऐलान किए जाने के तुरंत बाद शास्त्री ने उन्हें आधुनिक युग का दिग्गज खिलाड़ी करार दिया. शास्त्री ने एक्स पर लिखा-

विश्वास नहीं हो रहा कि आप खेल चुके हैं. आप आधुनिक युग के दिग्गज हैं और आप जिस तरह से खेले और कप्तानी की, हर तरह से टेस्ट मैच क्रिकेट के लिए एक शानदार एंबेसेडर रहे. आपने सभी को और खास तौर पर मुझे जो यादें दी हैं, उसके लिए आपका धन्यवाद. यह ऐसी चीज है, जिसे मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा. 

कोहली के संन्यास पर महान टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच, इंग्लैंड के फुटबॉल सुपरस्टार हैरी केन, यूएफसी के दिग्गज कोनोर मैकग्रेगर ने भी रिएक्‍ट किया है. कोहली ने पिछले साल टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से भी संन्‍यास ले लिया था. वह अब वनडे में ही देश का प्रतिनिधित्‍व करेंगे.

'हमें वैन में बैठाया, वहां पागलपन था…', ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया कैसे पंजाब-दिल्ली के प्लेयर्स को धर्मशाला से निकाला