टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली अब रणजी ट्रॉफी मैच के लिए मैदान में आ चुके हैं. उन्होंने दिल्ली की रणजी टीम के साथ अरुण जेटली स्टेडियम में 45 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान कोहली ने तमाम चीजों को लेकर स्पेशल प्रैक्टिस की. जिसका विडियो भी सामने आया है.
कोहली ने पहले खेला फुटबॉल
12 साल बाद रणजी ट्रॉफी मैच खेलने वाले विराट कोहली अब एक तरह से सभी नए खिलाड़ियों के साथ खेलते नजर आएंगे. कोहली इसके लिए दिल्ली के अरुण जेटली मैदान पहुंचे और युवा खिलाड़ियों के साथ ताल-मेल बिठाने के लिए पहले फुटबॉल खेला और उसके बाद बल्लेबाजी में जमकर अभ्यास किया.
कोहली ने नेट्स में क्या किया ?
विराट कोहली ने नेट्स में करीब 45 मिनट बिताए. इस दौरान राइट आर्म और लेफ्ट आर्म सहित कुल पांच तेज गेंदबाजों के सामने बैटिंग का अभ्यास किया. जबकि दो लेफ्ट आर्म स्पिनरों का सामना भी किया. इतना ही नहीं कोहली ने बैकफुट का खेल मजबूत करने के लिए 16 गज की दूरी से थ्रोडाउन भी खेले. जबकि उनका पूरा फोकस फ्रंट फुट और बैकफुट के खेल को मजबूत करने पर रहा.
30 जनवरी से होगा मुकाबला
विराट कोहली की बात करें तो बीते काफी समय से रेड बॉल में वह अपनी फॉर्म तलाश रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कोहली ने पर्थ टेस्ट मैच में शतक जड़ा लेकिन उसके अलावा कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे वह पांच टेस्ट मैचों में सिर्फ 190 रन ही बना सके थे. अब फरवरी माह में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले कोहली घरेलू क्रिकेट खेलकर अपनी फॉर्म हासिल करना चाहेंगे. दिल्ली की टीम का मुकाबला 30 जनवरी से रेलवे से अरुण जेटली मैदान में होना है.
ये भी पढ़ें :-