टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने हाल ही में साल 2019 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा कि वो हमारे लिए बेहद खराब हैंगओवर था. साल 2019 वर्ल्ड कप विराट कोहली का कप्तान के तौर पर पहला वर्ल्ड कप था. टीम खिताब जीत के लिए फेवरेट कही जा रही थी. लीग स्टेज में भी टीम ने टॉप पर खत्म किया था और 9 मैचों में से 7 मैच जीते थे और एक मैच धुल गया था.
साल 2019 वर्ल्ड कप को लेकर विराट कोहली का बड़ा खुलासा, कहा- जब हमें हार मिली तब अगली सुबह...
विराट कोहली ने साल 2019 वर्ल्ड कप को लेकर कहा कि, अगली सुबह हमें मैनचेस्टर छोड़ना था और मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं. कुछ भी करने का मन नहीं कर रहा था.

SportsTak
अपडेट:

साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान से बाहर जाते विराट कोहली