'किंग कोहली...विराट कोहली अगले दो सीजन के लिए आधिकारिक रूप से सिक्सर्स का हिस्सा है', सिडनी सिक्सर्स ने मंगलवार की सुबह जब सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया तो खलबली मच गई. सिक्सर्स का यह पोस्ट आग की तरह फैल गया. टीम के दावे ने तो हर किसी को दिमाग और घूमा दिया. बिग बैश लीग की टीम ने एक अप्रैल यानी मंगलवार की सुबह सोशल मीडिया पर कोहली की फोटो पोस्ट करके ऐलान किया कि भारतीय स्टार बल्लेबाज दो सीजन के लिए सिक्सर्स से जुड़ गए हैं. इस पोस्ट ने तो तहलका मचा दिया.
चर्चा तक होने लगी कि अब कोहली स्टीव स्मिथ की टीम में खेलते नजर आएंगे, मगर इसके साथ ही फैंस उलझन में पड़ गए, क्योंकि बीसीसीआई बिना संन्यास लिए किसी भी भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं देता. कोहली ने टी20 क्रिकेट से तो संन्यास ले लिया है, मगर वह वनडे और टेस्ट में एक्टिव हैं. ऐसे में कोहली का विदेशी लीग में खेलना कैसे संभव हुआ.
कोहली से जुड़े पोस्ट की सच्चाई
इस पोस्ट के करीब 5 घंटे बाद टीम ने एक कमेंट करके सच्चाई बता दी, जिसके देख हर किसी ने अपना माथा पकड़ लिया. तीन बार बिग बैश लीग जीतने वाली सिडनी सिक्सर्स ने इसी पोस्ट पर कुछ घंटे बाद एक पोस्ट करके लिखा अप्रैल फूल.