चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर विराट कोहली ने 2 दिन बाद दिया रिएक्शन, बोले- पुज्जी तुमने मेरा काम...

चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर विराट कोहली ने 2 दिन बाद दिया रिएक्शन, बोले- पुज्जी तुमने मेरा काम...
virat kohli cheteshwar pujara

Story Highlights:

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर साथ-साथ सा चला.

विराट कोहली और पुजारा अधिकतर समय साथ-साथ बैटिंग किया करते थे.

भारत के सुपरस्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के संन्यास पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी. पुजारा ने 24 अगस्त को सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट ऐलान कर दिया था. वह 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे. वहीं कोहली ने मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. इससे पहले 2024 में उन्होंने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था. अब कोहली केवल वनडे क्रिकेट के लिए ही उपलब्ध हैं.

कोहली और पुजारा का टेस्ट करियर लगभग साथ-साथ ही शुरू हुआ था. दोनों के कंधों पर भारत के बैटिंग ऑर्डर का जिम्मा रहता था. पुजारा नंबर तीन पर बैटिंग किया करते थे तो कोहली नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए आया करते थे. भारत के पूर्व कप्तान ने पुजारा को संन्यास के बाद कहा, 'पुज्जी तुमने मेरा काम नंबर 4 पर आसान बनाया इसके लिए शुक्रिया. तुम्हारा करियर कमाल का रहा. बधाई और आगे के लिए शुभकामनाएं. गॉड ब्लेस.'

पुजारा-कोहली का कैसा रहा टेस्ट करियर

 

पुजारा ने 103 टेस्ट खेले जिनमें 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए. 19 शतक और 35 अर्धशतक उनके नाम रहे. वहीं कोहली ने 123 टेस्ट खेले और 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए. कोहली का टेस्ट डेब्यू जून 2011 में वेस्ट इंडीज में हुआ था. एक दशक तक ये दोनों भारतीय बैटिंग की रीढ़ रहे.

कोहली-पुजारा का साथ में कैसा है रिकॉर्ड

 

पुजारा और कोहली के बीच टेस्ट में कमाल की साझेदारियां हुई. दोनों ने साथ मिलकर 42.4 की औसत से 3438 रन बनाए. इस दौरान 17 बार फिफ्टी प्लस और सात सेंचुरी प्लस पार्टनरशिप हुई. दोनों ने दो बार 200 प्लस रन की साझेदारी की. एक बार 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 222 और फिर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 226 रन की पार्टनरशिप हुई.