विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. उन्होंने इंग्लैंड दौरे के सेलेक्शन से पहले ऐलान किया. विराट कोहली ने इंस्टाग्राम के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि वे अपने टेस्ट करियर को जब भी देखेंगे तो मुस्कुराएंगे. कोहली ने संन्यास के इस फैसले को मुश्किल लेकिन सही बताया.विराट ने 123 टेस्ट खेले और 46 से ऊपर की औसत के साथ 9230 रन बनाए. उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक इस फॉर्मेट में हैं. वे भारत की ओर से टेस्ट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट अब केवल वनडे क्रिकेट ही खेलते दिखेंगे. उन्होंने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया था.
विराट ने संन्यास की जानकारी देते हुए लिखा,
14 साल हो चुके हैं जब मैंने पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्ल्यू कैप पहनी थी. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि इस फॉर्मेट का सफर मुझे कहां लेकर जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे बनाया और ऐसे सबक सिखाए जिन्हें आजीवन याद रखूंगा.
सफेद जर्सी में खेलना काफी निजी मामला होता है. काफी मेहनत लगती है, लंबे दिन होते हैं, ऐसे छोटे पल होते हैं जिन्हें कोई नहीं देख पाता लेकिन वे हमेशा आपके साथ रहते हैं.
जैसा कि मैं इस फॉर्मेट से हट रहा हूं तो यह आसान नहीं है लेकिन सही लग रहा है. मेरे पास जो कुछ था मैंने इस खेल को दिया और मैं जितनी उम्मीद कर सकता था उससे कहीं ज्यादा मुझे मिला है.
मैं खेल, अपने साथी खिलाड़ियों के साथ आभार भरे दिल के साथ विदा ले रहा हूं. मैं हमेशा अपने मेरे टेस्ट करियर को हंसी के साथ देखूंगा. 269 अलविदा.
विराट कोहली से पहले रोहित शर्मा ने पिछले दिनों टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी. इस तरह भारतीय टीम को अब इंग्लैंड दौरे पर दो अनुभवी खिलाड़ियों के बिना जाना होगा. रोहित और विराट दोनों अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे.
विराट कोहली का टेस्ट करियर
2011 में वेस्ट इंडीज दौरे पर किंग्सटन टेस्ट से डेब्यू किया. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला. 30 शतक और 31 अर्धशतक इस फॉर्मेट में लगाए. भारत की ओर से टेस्ट में चौथे सर्वाधिक रन बनाए, चौथे सबसे ज्यादा शतक लगाए. बतौर भारत के टेस्ट कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेले. भारत के लिए कप्तानी में सबसे ज्यादा टेस्ट जीते. उनकी कप्तानी में भारत लंबे समय तक टेस्ट में नंबर एक रहा. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती.