विराट कोहली और रोहित शर्मा को BBL में लाने की तैयारी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के बयान ने फैंस को चौंकाया

विराट कोहली और रोहित शर्मा को BBL में लाने की तैयारी? क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ के बयान ने फैंस को चौंकाया
रन लेते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा

Story Highlights:

विराट और रोहित के बीबीएल में खेलने को लेकर बात चल रही है

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने इसपर बयान दिया है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे सिडनी के मैदान पर खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कमाल की बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने मैच पर 9 विकेट से कब्जा किया था. दोनों के बीच 168 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी जिससे भारत ने अंत में 9 विकेट से मुकाबला जीत लिया था. कोहली ने लगातार दो डक के बाद नाबाद 74 रन बनाए थे. वहीं रोहित ने वनडे करियर का 33वां शतक ठोका था और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ का बयान

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग से जब पूछा गया कि सिडनी थंडर ने आर अश्विन को साइन किया है. ऐसे में क्या बीबीएल विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को भी इसमें शामिल कर सकता है. इसपर उन्होंने कहा कि, मुझे लगता है कि ऐसा हो सकता है. लेकिन बस हमें अपनी बातचीत खुली रखनी होगी. 

टॉड ने अश्विन को लेकर कहा कि, ये बीबीएल के लिए एक अहम पल है. इससे हम और भी भारतीय खिलाड़ियों को इस लीग में ला सकते हैं. बता दें कि अगर बीबीएल में भारतीय खिलाड़ी आते हैं तो इसमें प्राइवेट निवेश की भी काफी ज्यादा गुंजाइश होगी. क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों को साइन करने के लिए फ्रेंचाइजियों को काफी पैसे खर्च करने होंगे. लेकिन अगर सबकुछ सही रहा तो इससे लीग को ही अंत में फायदा होगा. 

आर अश्विन हो चुके हैं रिटायर

बता दें कि आर अश्विन रिटायर हो चुके हैं और यही कारण है कि उन्होंने इस लीग के लिए खुद को उपलब्ध कराया है. ऐसे में अश्विन का बीबीएल में आना और भी भारतीय खिलाड़ियों को यहां खींच सकता है. लेकिन वर्तमान में सभी के लिए फिलहाल आईपीएल ही लिमिट है.