IPL Retention: RCB में 21 करोड़ में रिटेन होने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- एक बार...

IPL Retention: RCB में 21 करोड़ में रिटेन होने पर विराट कोहली का बड़ा बयान, बोले- एक बार...
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली को आरसीबी ने 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया

विराट कोहली का टारगेट खिताब जीतने पर हैं

विराट कोहली आईपीएल 2025 मेगा ऑक्‍शन से पहले अगले तीन साल के सायकिल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु में रिटेन किए जाने पर काफी खुश है. उन्‍होंने कहा कि वो हमेशा की तरह काफी रोमांचित हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट एक वीडियो में उन्‍होंने कहा- 

हर कोई जानता है कि आरसीबी मेरे लिए क्या मायने रखती है.  इतने सालों में ये एक बहुत ही खास रिश्ता रहा है, जो लगातार मजबूत होता जा रहा है. आरसीबी के लिए खेलते हुए मैंने जो अनुभव किया है, वो वाकई खास है और मुझे उम्मीद है कि फैंस और फ्रेंचाइज से जुड़े सभी लोग भी ऐसा ही महसूस करेंगे.

 

आईपीएल के शुरुआत से ही आरसीबी के साथ जुड़े कोहली ने कहा कि फ्रेंचाइजी के साथ उनका रिश्ता बहुत खास है और वो भविष्य में खुद को किसी अन्य (आईपीएल) टीम के लिए खेलते हुए नहीं देखते हैं. कोहली ने फैंस का शुक्रिया भी कहा. उन्‍होंने कहा कि उनका टारगेट खिताब जीतना है. कोहली ने आगे कहा- 

जाहिर है, हमारा टारगेट अगले सायकिल में कम से कम एक बार खिताब जीतना है और हम हमेशा की तरह अपना बेस्‍ट देने की करेंगे और कोशिश करेंगे कि जिस तरह से हम क्रिकेट खेलते हैं, उस पर सभी को गर्व हो. फैंस को अटूट समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं वास्तव में आभारी हूं और मैं आप लोगों से बहुत जल्द एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मिलूंगा. 

ये भी पढ़ें :- 

Ishan Kishan, MI Retention : इशान किशन पर संकट! मुंबई इंडियंस की टीम चाहकर भी उनके लिए नहीं इस्तेमाल कर सकेगी RTM, BCCI का ये नियम आया आड़े