पूर्व भारतीय मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू चाहते हैं कि विराट कोहली 2027 में होने वाले आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप में भारत के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करें. कोहली ने अब तक 302 वनडे मैचों में 14,181 रन बनाए हैं. इनमें से 12,060 रन उन्होंने नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 235 पारियों में जुटाए. 2023 वनडे विश्व कप में कोहली ने 11 मैच खेले और कुल 765 रन बनाए. उन्होंने उस 10-टीमों वाले टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर गोल्डन बैट पुरस्कार भी जीता.
रोहित ही रहें कप्तान
इसी शो में रायडू ने रोहित शर्मा को 2027 वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का कप्तान बनाए रखने की वकालत की. यह टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया के कई मैदानों पर खेला जाएगा. रायडू का मानना है कि रोहित की बल्लेबाजी, उनकी कप्तानी और खिलाड़ियों में जो आत्मविश्वास वे जगाते हैं, वह सब बहुत महत्वपूर्ण है. रायडू ने कहा कि, “हमें यह देखना होगा कि विश्व कप कौन जिता सकता है. अगर रोहित की कप्तानी ऐसा कर सकती है, तो उन्हें 2027 तक कप्तान बने रहना चाहिए. वनडे में रोहित का कोई विकल्प नहीं है. उनकी कप्तानी, उनकी बल्लेबाजी और खिलाड़ियों को दिया जाने वाला आत्मविश्वास, ये सब बहुत जरूरी है. रोहित को ही 2027 विश्व कप में कप्तान होना चाहिए.''
रोहित ने 2023 वनडे विश्व कप में भारत को लगातार 10 जीत दिलाई थी, लेकिन फाइनल में 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.