पूर्व भारतीय कप्तान एमएस सिंह धोनी ने हाल में एक कार्यक्रम में विराट कोहली को लेकर काफी दिलचस्प खुलासे किए हैं. धोनी ने बताया कि कोहली काफी अच्छे सिंगर और डांसर हैं. इतना ही नहीं, वह नकल निकालने में भी उस्ताद हैं. चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में धोनी ने कोहली के बारे में कुछ हल्के-फुल्के अंदाज़ में बातें की. 44 साल के धोनी ने कहा कि कोहली को गाने, डांस और नकल करने का शौक है. उन्होंने कोहली को एक ऐसा व्यक्ति बताया, जो मन करने पर दूसरों का मनोरंजन करना पसंद करता है.
धोनी ने एंकर भावना बालकृष्णन से बात करते हुए कोहली के अंदाज को लेकर कहा-
वह अच्छा गाते भी हैं. वह अच्छे गायक हैं. वह अच्छे डांसर हैं. वह नकल करने में भी माहिर हैं. अगर उनका मूड अच्छा हो तो वह बहुत ज्यादा मनोरंजक होते हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में लंबे समय तक एक साथ खेलने के बावजूद धोनी और कोहली आईपीएल में कई बार आमने-सामने हुए हैं. धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पांच खिताब दिलाए हैं, जबकि कोहली ने आखिरकार रजत पाटीदार की कप्तानी में 2025 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के साथ अपनी पहली आईपीएल जीत का जश्न मनाया. आईपीएल 2025 में धोनी मैदान पर संघर्ष करते हुए नजर आए. उन्होंने 25 से कम औसत और 135.17 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बनाए. वहीं कोहली के लिए यह सीजन शानदार रहा. उन्होंने 15 मैचों में 54.75 की औसत और 144.71 के स्ट्राइक रेट से 657 रन बनाए.