विराट कोहली लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उनका बल्ला नहीं चल पाया. पहली पारी में वो महज एक रन बना पाए थे, जबकि दूसरी पारी में 17 रन ही बना पाए. जिसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ा. टीम इंडिया 113 रन से पुणे टेस्ट हार गई और इसी के साथ सीरीज भी गंवा दी. 359 रन के जवाब में उतरी टीम इंडिया को कोहली ने हार से बचाने की काफी कोशिश की, मगर चूक गए और आखिरी पारी में मिचेल सेंटनर का ही शिकार बने.
सेंटनर ने पहली पारी में उन्हें बोल्ड किया, तो दूसरी पारी में एलबीडब्ल्यू आउट किया. 17 रन पर आउट होने के बाद तो विराट कोहली ने अपना आपा खो दिया. उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है. आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए उन्होंने अपने बल्ले से तोड़फोड़ मचा दी. जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
गुस्से में नजर आए कोहली
ड्रेसिंग रूम में लौटते हुए कोहली ने कुछ फैंस ने हार्डलक कहा. जिसके बाद भारतीय स्टार ने गुस्से में किनारे रखे आइस बॉक्स पर बल्ला दे मारा. वो आगे बढ़ गए. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में तो कोहली खाता तक नहीं खोल पाए थे. हालांकि दूसरी पारी में उन्होंने 70 रन बनाए, मगर उस फॉर्म को वो पुणे में बरकरार नहीं रख पाए. जिस वक्त टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत थी, उस वक्त उनका बल्ला नहीं चल पाया.
पुणे टेस्ट में भारत का प्रदर्शन
पुणे में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 259 रन बनाए. वाशिंगटन सुंदर ने सात विकेट लिए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 156 रन ही बना पाई. मिचेल सेंटनर ने भी 7 विकेट लिए. भारत पहली पारी में 100 से ज्यादा रन से पिछड़ गया था. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को भारत ने 255 रन रोक दिया, मगर भारतीय बल्लेबाज टीम में वापसी कराने में नाकाम रहे. आखिरी पारी में यशस्वी जायसवाल के अलावा किसी और स्टार का बल्ला नहीं चल पाया. उन्होंने 77 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
- IND vs NZ: '12 साल में एक बार तो अलाउड है यार', रोहित शर्मा न्यूजीलैंड से हार के बाद ऐसा क्यों बोल पड़े
- Who is Ramandeep Singh : 3450 किलोमीटर दूर ठोकी फिफ्टी तो टीम इंडिया में हुई एंट्री, जानिए कौन है IPL से नाम बनाने वाले रमनदीप सिंह?
- हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे में शामिल करने के लिए अकेले अड़े गौतम गंभीर, जानिए कैसे KKR के गेंदबाज की टेस्ट टीम इंडिया में हुई एंट्री, सामने आई इनसाइड स्टोरी