सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है सबसे बेस्ट, किसे माना जाता है टॉप चेज मास्टर, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन है सबसे बेस्ट, किसे माना जाता है टॉप चेज मास्टर, संजय मांजरेकर ने दिया जवाब
विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

Story Highlights:

मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की है

मांजरेकर ने कहा कि रन चेज में कोहली बेहतर हैं

पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की तुलना की है. इस दौरान उन्होंने ये बताया कि बेहद कम अंतर से विराट कोहली सचिन से बेहतर हैं. ऐसा इसलिए है क्योंकि विराट ने रन चेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. मांजरेकर ने दोनों को वनडे का ऑल टाइम बेस्ट बैटर बताया. मांजरेकर ने कहा कि कोहली ने सचिन के मुकाबले ज्यादा मैचों में रन चेज करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई है.

मांजरेकर ने कहा कि, दोनों के बीच जो सबसे बड़ा अंतर है वो ये है कि विराट कोहली रन चेज के मामले में सचिन से बेहतर है. तेंदुलकर को पहले बैटिंग करना पसंद था. वो नई गेंद के खिलाफ आउट नहीं होते थे. लेकिन यहां सबकुछ जीत को लेकर है. विराट ने ज्यादातर मैच चेज करते हुए जिताए हैं. तेंदुलकर ने दूसरी पारी में मैच खेले हैं लेकिन विराट जितने अच्छे आंकड़े नहीं हैं. 

बता दें कि विराट कोहली के नाम 51 वनडे शतक हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी में शतक ठोका था. जबकि सचिन के नाम 49 वनडे शतक हैं. विराट ने चेज करते हुए कुल 24 शतक ठोके हैं. जबकि सचिन ने 14.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले विराट कोहली बल्ले से संघर्ष कर रहे थे. बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में विराट के बल्ले से बिल्कुल रन नहीं निकले. ऐसे में उनपर कई सारे सवाल भी उठे. लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने शतक ठोक सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया. 

'आपके पास उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हैं भी क्‍या', पाकिस्‍तान टीम से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग पर अकरम को खुलेआम अफरीदी की चुनौती