विराट कोहली को 3 साल बाद DDCA ने किया सम्मानित,बल्लेबाज ने कोच राजकुमार शर्मा के छुए पांव, रोहन जेटली ने दिया बड़ा तोहफा, VIDEO

विराट कोहली को 3 साल बाद DDCA ने  किया सम्मानित,बल्लेबाज ने कोच राजकुमार शर्मा के छुए पांव, रोहन जेटली ने दिया बड़ा तोहफा, VIDEO
डीडीसीए के जरिए सम्मान के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली को डीडीसीए ने सम्मानित किया है

विराट ने इस दौरान कोच राजकुमार शर्मा के पांव छुए

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली को रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन बड़ा सम्मान दिया. कोहली दिल्ली के लिए रेलवे के खिलाफ मुकाबला खेल रहे हैं. कोहली को ये सम्मान भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने के मौके पर मिला है. विराट ने साल 2022 में श्रीलंका ते खिलाफ भारत के लिए 100वां टेस्ट खेला था और अब तक वो 123 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. कोहली ने मोहाली के मैदान पर ये उपलब्धि हासिल की थी. ऐसे में डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली को भेंट में शॉल और मोमेंटो पेश किया. 

विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं. आखिरी बार विराट ने साल 2012 में डोमेस्टिक खेला था. लेकिन विराट कोहली के लिए उनकी ये वापसी ज्यादा खास नहीं रही और वो सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. विराट को मैदान पर देखने के लिए स्टेडियम में 15,000 से ज्यादा लोग आए थे. लेकिन रेलवे के गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. 28वें ओवर में विराट कोहली आउट हुए. 

विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे, इस दौरान फैंस कोहली- कोहली और RCB के नारे लगा रहे थे. विराट कोहली बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. कोहली ने रणजी से पहले टीम इंडिया के पूर्व कोच संजय बांगर के साथ अभ्यास किया था. विराट ने इस दौरान ऑफ स्टम्प की ओर जाती हुई गेंद पर अभ्यास किया था.मैच की बात करें तो पहले दिन रेलवे की टीम 241 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में दूसरे दिन दिल्ली ने 7 विकेट गंवा कुल 334 रन ठोक दिए हैं. दिल्ली की टीम के पास फिलहाल 93 रन की लीड है. 

ये भी पढ़ें