विराट कोहली 13 साल में पहली बार रणजी ट्रॉफी में वापसी करने के लिए तैयार हैं. पूर्व भारतीय कप्तान 30 जनवरी से 2 फरवरी के बीच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के खिलाफ घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के अंतिम दौर में दिल्ली के लिए खेलेंगे.
कोहली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के जरिए सीनियर टीम के सेलेक्शन के लिए डोमेस्टिक खेलना अनिवार्य किए जाने के बाद घरेलू सर्किट में वापसी करने वाले सुपरस्टार क्रिकेटरों जैसे रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल की सूची में शामिल हैं. पिछले राउंड में अन्य बड़े नाम शामिल थे, लेकिन कोहली गर्दन की चोट के कारण सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में दिल्ली के खेल में शामिल नहीं हो पाए.
कोहली ने टीम के साथ जमकर की ट्रेनिंग
दिल्ली जाने से पहले कोहली ने मुंबई में पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच संजय बांगर के साथ ट्रेनिंग की और इस दौरान उन्होंने शॉर्ट पिच गेंदों का अभ्यास किया. मंगलवार को कोहली आयुष बडोनी के नेतृत्व में दिल्ली के रणजी ट्रॉफी ट्रेनिंग सेशन में शामिल हुए. वहीं विराट कोहली जब अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे तब उन्होंने दिल्ली टीम के साथ पहले ट्रेनिंग की और फिर उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी की. कोहली ने रेलवे के खिलाफ मैच के लिए अभ्यास के अपने पहले दिन अरुण जेटली स्टेडियम में लंच में अपने पसंदीदा कढ़ी चावल का भी लुत्फ उठाया.
बता दें कि, अरुण जेटली स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और गुरुवार, 30 जनवरी से दो अतिरिक्त स्टैंड फैंस के लिए मुफ्त में एंट्री के लिए खोल दिए जाएंगे. बीसीसीआई ने यह भी सुनिश्चित किया है कि कोहली के मैच के लिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा. विराट कोहली ने नवंबर 2006 में तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के मैच में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. टूर्नामेंट में उनका आखिरी प्रदर्शन नवंबर 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ था. कुल मिलाकर, कोहली ने 23 रणजी ट्रॉफी मैच खेले हैं, जिसमें पांच शतकों सहित 1,547 रन बनाए हैं. जून 2011 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से उन्होंने केवल एक घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में भाग लिया है.
विराट कोहली का रणजी ट्रॉफी रिकॉर्ड: मैच- 23, रन- 1547, शतक- 5.
2006-07 - 6 मैच, 257 रन, 1 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 90
2007-08 - 5 मैच, 373 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 169
2008-09 - 4 मैच, 174 रन, 2 अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 83
2009-10 - 3 मैच, 374 रन, 1 शतक, दो अर्धशतक, उच्चतम स्कोर 145
2010-11 - 4 मैच, 339 रन, 2 शतक, उच्चतम स्कोर 173
2012-13 - 1 मैच, 57 रन, उच्चतम स्कोर 43
विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी में अपना पहला शतक दिल्ली में राजस्थान के खिलाफ बनाया, जो 2007-08 सीजन के घरेलू मैदान पर दिल्ली का पहला मैच था. पहली पारी में वह 19 रन पर आउट हो गए थे, जिसमें दिल्ली सिर्फ 119 रन बना सकी थी. बदले में दिल्ली ने राजस्थान को 89 रन पर ढेर कर दिया था.
ये भी पढ़ें:
केएल राहुल की पांच साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी, मगर स्टार बल्लेबाज को नहीं मिलेगी फेवरेट जगह