'विराट कोहली को ये सब पता था, उन्होंने ही किया होगा', मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, ये है मामला

'विराट कोहली को ये सब पता था, उन्होंने ही किया होगा', मोहम्मद शमी ने पूर्व कप्तान को ठहराया जिम्मेदार, ये है मामला
विराट कोहली और मोहम्मद शमी

Story Highlights:

मोहम्मद शमी ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है

शमी ने कहा कि कोहली ने ही मेरा निकनेम लाला रखा होगा

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम में अपने निकनेम को लेकर बड़ा खुलासा किया है. शमी ने कहा कि विराट कोहली ही इस तरह का काम कर सकते हैं. मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में शमी ने कहा कि, उन्हें नहीं पता कि उनका निकनेम लाला कैसे पड़ा और किसने दिया. लेकिन इसके पीछे जरूर विराट कोहली का हाथ है.

रोहित और विराट में कौन महान?

मोहम्मद शमी से यह भी पूछा गया कि उनके अनुसार सबसे अच्छे बल्लेबाज कौन हैं. तेज गेंदबाज ने मजाक में कहा कि अगर उन्हें चुनना होता तो वह खुद को चुनते. हालांकि, उन्होंने कोहली, रोहित शर्मा और सचिन तेंदुलकर जैसे नाम चुने. उन्होंने उभरते खिलाड़ियों में शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल का भी नाम लिया.

उसी इटरव्यू में, मोहम्मद शमी से पूछा गया कि क्या कोई ऐसा बल्लेबाज है जिसके खिलाफ गेंदबाजी करने से उन्हें डर लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं है जिसने उन्हें उस तरह का दबाव महसूस कराया हो. तेज गेंदबाज से यह भी पूछा गया कि आईपीएल में कोहली और रोहित में से किसके खिलाफ गेंदबाजी करना अधिक चुनौतीपूर्ण है. हालांकि, मोहम्मद शमी ने पूर्व भारतीय बैटर चेतेश्वर पुजारा को एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में नामित किया जो उन्हें परेशान कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि वह भाग्यशाली थे कि पुजारा उनकी टीम में थे.

पुजारा ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की. इस अनुभवी बल्लेबाज ने 103 टेस्ट में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने कहा, "अब तक मेरे सामने ऐसा कोई बल्लेबाज नहीं आया जो मेरे सपनों में आए, या जिसके बारे में मुझे बहुत सोचना पड़े या मैच से पहले दबाव लेना पड़े. यह इस बात पर निर्भर करता है कि कौन सेट है. दोनों (कोहली और रोहित) महान खिलाड़ी हैं, और दोनों भारतीय इतिहास में बड़े व्यक्तित्व हैं. उन्होंने अपने लिए नाम कमाया है."