विराट के दोस्‍त एबी डिविलियर्स मुश्किल में फंसे, 235 पेज की रिपोर्ट में लगाया गया बड़ा आरोप

विराट के दोस्‍त एबी डिविलियर्स मुश्किल में फंसे, 235 पेज की रिपोर्ट में लगाया गया बड़ा आरोप

जोहानिसबर्ग. भारतीय टेस्‍ट कप्‍तान विराट कोहली के खास दोस्‍त और दक्षिण अफ्रीका के दिग्‍गज क्रिकेटर एबी ड‍िविलियर्स बड़ी मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं. न केवल डिविलियर्स बल्कि इस गंभीर मामले की गाज क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से लेकर ग्रीम स्मिथ पर भी गिरती दिख रही है. दरअसल, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका और एबी डिविलियर्स तथा ग्रीम स्मिथ जैसे पूर्व खिलाड़ियों को सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग ने खिलाड़ियों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण का दोषी बताया है. इस घटनाक्रम से देश के क्रिकेट में नया तूफान आने की आशंका है.

एबी ने किया इनकार 
सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण आयोग के प्रमुख डुमिसा एन ने 235 पेज की अंतिम रिपोर्ट में क्रिकेट साउथ अफ्रीका मैनेजमेंट, पूर्व कप्तान और मौजूदा डायरेक्‍टर ग्रीम स्मिथ, मौजूदा टीम हेड कोच मार्क बाउचर और पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अश्वेत खिलाड़ियों के खिलाफ पूर्वाग्रह से ग्रसित आचरण का दोषी बताया है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के चहेते क्रिकेटरों में शामिल डिविलियर्स ने इन आरोपों का खंडन किया है और पूरी तरह इन्‍हें खारिज कर दिया.

मैंने हमेशा ईमानदार राय दी : डिविलियर्स 
इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा रहे एबी डिविलियर्स ने ट्वीट किया, ‘मैं क्रिकेट में समान मौके सुनिश्चित करने के क्रिकेट साउथ अफ्रीका के सामाजिक न्याय और राष्ट्रनिर्माण आयोग के लक्ष्य का समर्थन करता हूं. लेकिन मैने अपने कैरियर में क्रिकेट संबंधी ईमानदार राय टीम के हित में ही दी है, किसी की नस्ल के आधार पर नहीं. यही सच है.’ ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट में नस्ल और लिंग आधारित शिकायतों के निवारण के लिए स्थायी लोकपाल की नियुक्ति की सिफारिश की है. यह मामला तब सामने आया जब बाउचर और पूर्व स्पिनर पॉल एडम्स ने बताया कि एडम्स को साथी खिलाड़ियों द्वारा नस्ल के आधार पर उपनाम दिया गया था.