सहवाग के बेटे आर्यवीर का DPL डेब्यू में धमाका, नवदीप सैनी की गेंदबाजी का बनाया मजाक, बैटिंग में दिखी पिता की छवि

सहवाग के बेटे आर्यवीर का DPL डेब्यू में धमाका, नवदीप सैनी की गेंदबाजी का बनाया मजाक, बैटिंग में दिखी पिता की छवि
दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान आर्यवीर सहवाग

Story Highlights:

आर्यवीर ने डीपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया

आर्यवीर ने 16 गेंदों पर 22 रन ठोके

दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने बुधवार को दिल्ली प्रीमियर लीग में सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए अपने करियर का पहला मुकाबला खेला. 17 साल के इस युवा बल्लेबाज ने अपने पिता की तरह ही ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली और अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा. आर्यवीर को यश ढुल की जगह टीम में शामिल किया गया, क्योंकि ढुल दलीप ट्रॉफी 2025 में नॉर्थ जोन के लिए बेंगलुरु रवाना हो गए हैं. अपनी पारी की शुरुआत में आर्यवीर ने चौथी गेंद पर खाता खोला. लेकिन जल्द ही उन्होंने रफ्तार पकड़ी और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के खिलाफ लगातार दो चौके जड़े.

दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आर्यवीर सेंट्रल दिल्ली किंग्स का हिस्सा हैं, जबकि उनके छोटे भाई वेदांत सहवाग वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से खेल रहे हैं.

हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स के साथ बातचीत में आर्यवीर ने अपने पिता की उपलब्धियों को लेकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि, "पिछले दो-तीन साल से मैं प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहा हूं, और अब मुझे समझ आ रहा है कि मेरे पिता कितने बड़े क्रिकेटर थे. पहले पापा कहते थे कि 'घर की मुर्गी दाल बराबर', लेकिन अब ऐसा नहीं है."

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग ने अप्रैल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था. शुरुआत में वह नंबर 7 पर बल्लेबाजी करते थे. हालांकि, उनकी शुरुआती तीन वनडे पारियां ज्यादा खास नहीं रहीं, लेकिन मार्च 2001 में बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक जड़ा था. सहवाग ने अपने वनडे करियर में 245 मैचों में 35 की औसत से 8273 रन बनाए, जिसमें 15 शतक शामिल हैं.