वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट

वीरेंद्र सहवाग के अब छोटे बेटे ने उड़ाया गर्दा, 40 ओवर तक बरपाया कहर, पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट
वीरेंद्र सहवाग अपने दोनों बेटों के साथ

Story Highlights:

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे का कमाल

वेदांत सहवाग ने पंजाब के खिलाफ लिए चार विकेट

40 ओवर में 178 डॉट बॉल फेंकी

वीरेंद्र सहवाग के छोटे बेटे 14 साल के वेदांत सहवाग ने गेंद से गर्दा उड़ा दिया. शनिवार को वेदांत ने दिल्‍ली अंडर 16 के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में चार विकेट लेकर कमाल कर दिया. पंजाब की मजबूत टीम का सामना करते हुए वेदांत ने पंजाब की पहली पारी में 469 रन के विशाल स्कोर के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया.  ऑफ स्पिनर वेदांत ने 40 ओवर फेंके. अपने स्‍पेल में उन्‍होंने 178 डॉट बॉल फेंकी. उन्‍होंने 140 रन दिए. 

बड़े के बाद छोटे भाई का कमाल

वेदांत के अलावा प्रिंस मिश्रा ने 97 रन पर चार विेट लिए. दोनों की गेंदबाजी ने ये सुनिश्चित किया कि दिल्‍ली की टीम मुकाबले में बनी रहे. वेदांत का ये शानदार उनके बड़े भाई आर्यवीर के धमला के कुछ ही सप्‍ताह बाद आया. लिए कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रनों की शानदार पारी खेलने के कुछ ही सप्ताह बाद आया है. 17 साल के आर्यवीर ने जहां आक्रामक बैटिंग की, वहीं वेदांत ने कोहराम मचाती गेंदबाजी की. 


हालांकि दिल्‍ली के बल्‍लेबाजों ने गेंदबाजों की मेहनत पर पानी फेर दिया. दूसरे दिन का खेल समाप्‍त होने तक दिल्‍ली ने 58 रन पर ही अपने 8 विकेट गंवा दिए है. वो दिल्‍ली से अभी भी 411 रन पीछे है. दिल्‍ली के लिए सबसे ज्‍यादा 19 रन प्रिंस मिश्रा के बल्‍ले से निकले. वो नॉटआउट हैं. वहीं वेंदात ने 56 गेंदों पर दो रन बनाए. 

ये भी पढ़ें: 

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली के बल्ले में लगी जंग, मायूस-हताश होकर छोड़ा मैदान, पिंक बॉल टेस्ट में नाकाम पूर्व कप्तान