टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में तो शामिल हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की T20 सीरीज में वो नहीं खेल पा रहे हैं. वजह है चोट. सुंदर को 11 जनवरी को वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गेंदबाजी करते वक्त चोट लग गई थी. अब वो BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में बैटिंग शुरू कर चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की की रिपोर्ट के मुताबिक, सुंदर ने नेट्स में बैटिंग शुरू कर दी है. ये उनकी रिहैब का हिस्सा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हेड कोच गौतम गंभीर दोनों ही चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ मैच अप के लिए एक ऑफ स्पिनर जरूर हो. यही वजह है कि रवि बिश्नोई को सुंदर की जगह इस T20 सीरीज में शामिल किया गया.
सूत्रों के अनुसार, “पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में अभी 15 दिन से ज्यादा का वक्त बाकी है. सुंदर अभी भी टीम की प्लानिंग में पूरी तरह शामिल हैं. अभी सिर्फ तभी फैसला होगा जब उनकी वापसी नामुमकिन लगे. उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए चुना गया था. इसलिए रवि बिश्नोई को ट्राई किया जा रहा है. अभी ऑफ-स्पिनर और गेंदबाजी करने वाले ऑलराउंडर के बहुत कम ऑप्शन हैं.”
भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन (विकेटकीपर)

