भारत के घरेलू क्रिकेट में रणजी ट्रॉफी सीजन 2024-25 का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरल के बीच नागपुर के मैदान में शुरू हो चुका है. इसके पहले दूसरे दिन केरल से खेलने वाले संजू सैमसन के साथी रोहन कुन्नुमल ने फील्डिंग में कमाल का जज्बा दिखाया. पहले उन्होंने विदर्भ के फॉर्म में चलने वाले बैटर करुण नायर को रन आउट किया और उसके बाद एक हाथ से हवा में डाइव मारकर बेहतरीन कैच लपका. जिसका वीडियो बीसीसीआई ने जारी किया है.
विदर्भ ने बनाए 9 विकेट पर पर 373 रन
वहीं मैच की बात करें तो विदर्भ ने दानिश की 153 रन की पारी से नौ विकेट पर 335 रन बना लिए थे. इसके बाद आखिरी विकेट के लिए हर्ष दुबे और नचिकेत भते के बीच खबर लिखे जाने तक 39 रन की साझेदारी हो चुकी थी. जिससे विदर्भ ने पहली पारी में नौ विकेट पर 373 रनों का मजबूत स्कोर बना लिया था. जबकि केरल के लिए तीन विकेट इडन एप्पल टॉम ने झटके.
ये भी पढ़ें :-