तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट और फिटनेस की वजह से दो साल से भारत के लिए टेस्ट नहीं खेल पाए हैं. वे आखिरी बार जून 2023 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के रूप में इस फॉर्मेट में खेले थे. इस बात को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने उनकी चुटकी ली है. उन्होंने एक कॉमेडी शो में मजाकिया अंदाज में मोहम्मद शमी के बाहर रहने पर प्रतिक्रिया दी. 34 साल के इस पेसर को चोट के चलते नवंबर 2023 के बाद से नवंबर 2024 तक क्रिकेट से पूरी तरह दूर रहना पड़ा था. उन्होंने टखने की सर्जरी कराई थी. इसके बाद वे भारत की वनडे और टी20 टीम में वापस आ चुके हैं लेकिन टेस्ट अभी भी दूर है.
शमी फिटनेस से जुड़ी दिक्कत के चलते न तो ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा सके और न ही अब इंग्लैंड दौरे की टीम इंडिया का हिस्सा हैं. वे सर्जरी से तो उबर चुके हैं लेकिन अभी तक उनका वर्कलोड टेस्ट खेलने लायक नहीं हुआ है. इस वजह से सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना. नेटफ्लिक्स के 'दी ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' में गंभीर ने शमी के बारे में कमेंट किया. इस दौरान ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा भी मौजूद थे. शो के मेजबान कपिल ने पूछा कि टीम इंडिया का जीजा कौन है जो बहुत शिकायतें करता है. पंत और चहल ने एक सुर में मोहम्मद शमी का नाम लिया. यह सुनकर सब हंसने लगते हैं.
तब गंभीर की प्रतिक्रिया आती है. वे कहते हैं, 'उसे बोल दे जीजा दो साल से घर नहीं आया.' गंभीर का यह कमेंट शमी के टेस्ट टीम से दूर रहने के बारे में ही था.
पंत ने सूर्या को बताया देवरानी, रोहित को जेठानी
शो के दौरान पंत ने बताया कि रोहित शर्मा टीम इंडिया की जेठानी है जो सब पर हुकुम चलाते हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव को उन्होंने देवरानी बताया जो इधर की बात को उधर करते हैं. वहीं कुलदीप यादव के लिए कहा कि उन्हें बातों का सबसे ज्यादा बुरा लगता है. फिर उन्हें समझाना पड़ता है. वहीं जसप्रीत बुमराह के बारे में कहा कि वह कभी खुश नहीं होते हैं. जब पांच-छह विकेट ले लेते हैं तब अलग बात होती है. हार्दिक पंड्या को लेकर पंत ने कहा कि वह सबसे ज्यादा नखरे करते हैं.