भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों से गुस्सा होने का वीडियो सामने आया है. वे अकेले ही एयरपोर्ट से निकल रहे होते हैं तब कुछ फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेने की कोशिश करते हैं. लेकिन जसप्रीत बुमराह को यह सब पसंद नहीं आता. उनका मिजाज उखड़ा हुआ होता है और वे फोटोग्राफर्स तंज कसते हुए दिखाई देते हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है.
जसप्रीत बुमराह और मीडिया के बीच क्या हुआ
समझा जाता है कि जसप्रीत बुमराह दिल्ली टेस्ट खेलने के बाद मुंबई लौटते हैं. वे जब एयरपोर्ट से बाहर आ रहे होते हैं तब कुछ फोटोग्राफर्स उनकी फोटो लेते हैं. यह देखकर भारतीय तेज गेंदबाज नाराज हो जाते हैं. वह कहते हैं, 'मैंने बुलाया ही नहीं. तुम किसी और के लिए आए हो, आ रहे होंगे वो.' इसके बाद फोटोग्राफर्स बुमराह से कहते हैं कि आप दिवाली बोनस की तरह मिले हो. लेकिन भारतीय क्रिकेटर उन्हें अनसुना करते हुए आगे बढ़ जाता है.
कुछ फोटोग्राफर्स बुमराह के सामने आ जाते हैं. वे अपने गुस्से में कहते हैं, 'अरे भाई मुझे अपनी गाड़ी के पास जाने दो.'
बुमराह की मीडिया से कब हुई बहस
बुमराह और मीडिया के बीच बातचीत का यह वीडियो 14 अक्टूबर को बताया जाता है. वे दिल्ली टेस्ट में वेस्ट इंडीज पर जीतने के बाद घर लौटते हैं. बुमराह ने विंडीज टीम के खिलाफ दोनों टेस्ट खेले थे. उन्हें इस सीरीज में सात विकेट मिले थे.