पृथ्वी शॉ 181 रन ठोकने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े, मुशीर खान की तरफ चलाया बल्ला, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video

पृथ्वी शॉ 181 रन ठोकने के बाद मुंबई के खिलाड़ियों से भिड़े, मुशीर खान की तरफ चलाया बल्ला, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video
prithvi shaw fight

Story Highlights:

पृथ्वी शॉ ने हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलना चुना था.

पृथ्वी शॉ को रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था.

पृथ्वी शॉ काफी सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

पृथ्वी शॉ आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन से पहले शानदार बैटिंग के साथ ही बर्ताव को लेकर सुर्खियों में हैं. महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे इस बल्लेबाज ने अपनी पूर्व टीम मुंबई के खिलाफ वॉर्म अप मैच में 181 रन की शानदार पारी खेली. इसके बाद उनका विकेट लेने वाले गेंदबाज मुशीर खान से भिड़ गए. मुंबई के दूसरे खिलाड़ियों से भी उनकी तनातनी हुई. अंपायर ने पृथ्वी शॉ को शांत किया और बाहर भेजा. मुशीर ने शायद विकेट लेने के बाद कोई ताना मारा था जिसने पृथ्वी को गुस्सा दिला दिया. उनके झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.

पृथ्वी ने हाल ही में मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र के लिए खेलने का फैसला किया था. अपनी पिछली टीम के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दौरान वे रन बरसाते दिखे. उन्होंने 220 गेंद का सामना किया और 181 रन बनाए. उनकी पारी में 21 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. वे मुशीर खान की शॉट को लेग साइड में खेलते हुए कैच आउट हुए. इसके बाद दिखा कि मुशीर विकेट का जश्न मनाने के लिए अपनी टीम के साथियों की तरफ चले गए. वहीं शॉ उनके पीछे बल्ला चलाते और उन्हें रोकने की कोशिश करते दिखे. ऐसा लगा कि मुंबई के बॉलर ने आउट करने के बाद कुछ कहा जिससे पृथ्वी शॉ का मूड उखड़ गया.

पृथ्वी शॉ की मुशीर के साथ सिद्धेश लाड से भी हुई बहस

 

वीडियो में दिखाई देता है कि पृथ्वी मुंबई के खिलाड़ियों से गुस्से में बात करते दिखते हैं. इस दौरान अंपायर और उनका साथी बल्लेबाज शांत करने की कोशिश करते हैं. बाद में जब अंपायर पृथ्वी को ड्रेसिंग रूम की तरफ लेकर जा रहे होते हैं तब मुंबई के बल्लेबाज सिद्धेश लाड से उनकी बहस हो जाती है. वे हाथों के इशारे करते हुए कुछ कहते हैं. इस दौरान एसएस बछाव मामला शांत करने की कोशिश करते हैं और सिद्धेश को पृथ्वी से दूर लेकर जाते हैं.

पृथ्नी शॉ के अलावा अर्शिन ने लगाया शतक

 

पृथ्वी और अर्शिन कुलकर्णी के शतकों के दम पर महाराष्ट्र ने तीन विकेट पर 465 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. अर्शिन ने 140 गेंद में 33 चौकों व चार छक्कों से 186 रन बनाए. उनके व पृथ्वी के बीच पहले विकेट के लिए 305 रन की साझेदारी हुई. सिद्धेश वीर ने 60 रन बनाए. मुंबई की तरफ से मुशीर खान दो विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे. एक कामयाबी शम्स मुलानी को मिली. तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर जैसे प्रमुख तेज गेंदबाजों की काफी पिटाई हुई.