रोहित शर्मा टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैं. वे अभी भी भारत के लिए वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. मई में उन्होंने टेस्ट को अलविदा कहा था. लेकिन भारतीय खिलाड़ियों पर उनका असर अभी भी बरकरार है. विकेटकीपर बल्लेबाज और भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत का कहना है कि रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम में सबसे ज्यादा हुकम चलाने वाले खिलाड़ी हैं. इस पर टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने जो बयान दिया वह काफी वायरल है. पंत, गंभीर, युजवेंद्र चहल और अभिषेक शर्मा सभी नेटफ्लिक्स के 'दी कपिल शर्मा शो' में शामिल हुए थे. यहीं पर पंत और गंभीर की टिप्पणी देखने को मिली.
शो के मेजबान कपिल शर्मा ने पूछा कि टीम इंडिया में सब पर हुकुम चलाने वाली जेठानी जैसा खिलाड़ी कौन है. जो सब पर ऑर्डर करता है भले ही सीनियर होने के चलते ऐसा कर रहा हो. इस पर पंत ने जो जवाब दिया उसने सबको हंसा दिया.
पंत, गंभीर और सिद्धू ने रोहित के लिए क्या कहा
भारतीय कीपर ने कहा, 'रोहित भाई हैं वैसे तो हमारे. रोहित भाई थोड़ा खुलकर आ जाते हैं.' यह सुनकर सब हंसते हैं.
गंभीर इस बीच कहते हैं, 'अब तो रिटायर हो गया. मैंने कहा रोहित का नाम ले ले, अब तो रिटायर हो गया.'
रोहित की कप्तानी में भारत ने जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024
रोहित शर्मा ने जून 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. उनके नेतृत्व में भारत ने 11 साल का आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था. साथ ही 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीता था. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नाकाम रहने के बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से दूर होने का फैसला किया.