ऋषभ पंत को 20 मिनट में 3 बार गेंद से पहुंची चोट, सिर और पेट बने निशाना, फिर बरसाए चौके-छक्के, ठोका पचासा, देखिए Video

ऋषभ पंत को 20 मिनट में 3 बार गेंद से पहुंची चोट, सिर और पेट बने निशाना, फिर बरसाए चौके-छक्के, ठोका पचासा, देखिए Video
rishabh pant

Story Highlights:

ऋषभ पंत ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे मैच के तीसरे दिन 65 रन की पारी खेली.

ऋषभ पंत को पहले सिर, फिर कोहनी और पेट पर गेंद का आघात झेलना पड़ा.

ऋषभ पंत इंडिया ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट के दौरान 8 नवंबर को चोटिल हो गए. भारतीय टीम की दूसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उन्हें तीन बार गेंदों के प्रहार झेलने पड़े. इससे ऋषभ पंत रिटायर्ड हर्ट हो गए. लेकिन कुछ समय बाद बैटिंग को आ गए और उन्होंने तूफानी अर्धशतक लगाया. ऋषभ पंत ने 54 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से 65 रन की आतिशी पारी खेली. वह सातवें विकेट के रूप में काइल सिमंड्स की गेंद पर आउट हुए. पंत और ध्रुव जुरेल के बीच सातवें विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई. 

पंत को तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में तेज गेंदबाजों की मददगार पिच पर दिक्कत हुई. सबसे पहले त्शेपो मोरेकी की गेंद उनके हेलमेट पर लगी. पंत रिवर्स पिक शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद को सही से पढ़ नहीं पाए. पंत गेंद लगने से क्रीज पर गिर गए. फिजियो ने उन्हें संभाला लेकिन कन्कशन की समस्या नहीं हुई. इसके बाद मोरेकी की गेंद ने फिर से पंत को चोट पहुंचाई. इस बार पुल शॉट खेलने के दौरान गेंद उनकी कोहनी पर लगी. एक फिर से फिजियो की जरूरत पड़ी. उन्होंने कोहनी पर पेनकिलर स्प्रे किया. साथ ही पट्टी भी बांधी.

पंत तीसरी बार चोट लगने पर हुए रिटायर

 

पंत को तीसरी चोट भी मोरेकी ने ही पहुंचाई. एक बार फिर से गेंद को पढ़ने में गलती की और गेंद पेट पर जाकर लगी. इसके बाद पंत फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. उन्हें ये तीनों ही चोट 20 मिनट के अंदर लगी. कोहनी पर गेंद लगने से सूजन भी आई. जब पंत रिटायर हुए तब उनका स्कोर 17 रन था और वे दो चौके व एक छक्का लगा चुके थे.

पंत ने दोबारा उतरकर ठोका पचासा

 

इंडिया ए की कप्तानी कर रहे पंत दूसरी पारी के 81वें ओवर में फिर से बैटिंग करने आए. इसके बाद उन्होंने तेजी से रन जुटाए. अगले आठ ओवर में भारत ने 82 रन जुटा लिए. इनमें से 48 रन पंत के बल्ले से आए थे. उन्होंने पहले अनाधिकारिक टेस्ट में भी अर्धशतक बनाया और इंडिया ए को जीत दिलाई थी.