वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स (WCL) में वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम में क्रिस गेल, ड्वेन ब्रावो और काइरन पोलार्ड जैसे सितारे खेलेंगे. ये सितारे जो जर्सी पहनकर उतरेंगे वह दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट जर्सी होगी. इसमें 18 कैरेट सोना लगा होगा. वेस्ट इंडीज टीम की जर्सी को दुबई के लग्जरी ब्रैंड लॉरेंज ने चैनल 2 ग्रुप कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर तैयार किया है.
वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम का पहला मुकाबला 19 जुलाई को साउथ अफ्रीका चैंपियंस के साथ है. इसमें विंडीज खिलाड़ी 18 कैरेट सोने से सजी जर्सी पहनकर उतरेंगे. जर्सी के तीन ए़डिशन होंगे जिसमें 10 ग्राम, 20 ग्राम और 30 ग्राम सोना लगा होगा. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के महानायकों के सम्मान और इस टीम की शानदार विरासत के सम्मान में यह जर्सी बनाई गई है.
वेस्ट इंडीज चैंपियंस के मालिक और चैनल 2 ग्रुप के चेयरमैन अजय सेठी ने सोने वाली जर्सी के बारे में कहा, 'वेस्ट इंडीज चैंपियंस टीम में कई दिग्गज हैं और यह जर्सी वेस्ट इंडियन क्रिकेट के सभी दिग्गजों का सम्मान है.'
4 वेन्यू पर 6 टीमों में होंगे मुकाबले
WCL का आगाज 18 जुलाई को इंग्लैंड चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के मुकाबले से हुआ. इसमें पाकिस्तानी टीम को जीत मिली. यह टूर्नामेंट 2 अगस्त तक चलेगा. इसमें छह टीमों- भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच बर्मिंघम, नॉर्थम्पटन, लेस्टर और लीड्स में मैच खेले जाएंगे. इंडिया चैंपियंस टीम का पहला मैच 20 जुलाई को पाकिस्तान चैंपियंस टीम के साथ है.