वसीम अकरम का विस्फोटक खुलासा, कहा- कोकीन के बिना मैं रह नहीं पाता था, अपनी पत्नी को...

वसीम अकरम का विस्फोटक खुलासा, कहा- कोकीन के बिना मैं रह नहीं पाता था, अपनी पत्नी को...

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम (Wasim Akram) को खेल का सबसे बड़ा तेज गेंदबाज कहा जाता है. अकरम ने साल 1984 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था. अकरम 19 साल पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं. अकरम को साल 2009 में श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने पीछे छोड़ा था. टेस्ट में अकरम 104 मैच खेल चुके हैं और 414 विकेट ले चुके हैं. उनके नाम 25 पांच विकेट हॉल है. लेफ्ट आर्म पेसर साल 1992 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था. ये वही साल था जब पाकिस्तान की टीम ने पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की थी.

 

ड्रग्स की लत
लेकिन इन सबके बीच अकरम ने कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. अकरम ने अपने बुरे वक्त को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 56 साल के अकरम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में खुद के क्रिकेट करियर को लेकर कई अहम बातें की हैं. वसीम ने अपनी ऑटोबायोग्राफी  में ये भी बताया है कि कैसे उन्हें ड्रग्स लेने की आदत पड़ी थी. अकरम ने कहा कि, मुझे पार्टी में जाना पसंद था. साउथ एशिया की संस्कृति ही ऐसी है कि आप पार्टी में खींचे चले जाते हैं. एक रात में आपको 10-10 पार्टियों में जा सकते हैं. यही कारण है कि इन पार्टियों ने मुझ पर असर डाला. मेरे प्रसिद्धि ही मेरे लिए खतरनाक साबित होने लगी थी.' अकरम ने द टाइम्स को बताया कि, पहली बार उन्होंने ड्रग्स इंग्लैंड के एक पार्टी में ली थी. जिसके बाद मुझे इसकी लत धीरे-धीरे लग गई.

 

निजी जीवन पर हुआ असर
पाक के पूर्व तेज गेंदबाज ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में ये भी बताया है कि ड्रग्स की बुरी लत ने उनकी नीजी जीवन पर भी काफी प्रभाव डाला था.  अकरम लिखते हैं कि, 'इस दौरान सबसे बुरी बात यह थी कि मैं कोकीन पर निर्भर हो गया था. लेकिन एक समय आया जब मैंने इसे छोड़ने का फैसला कर लिया,  कोकीन ने मुझे अस्थिर बना दिया था. इसने मुझे धोखेबाज बना दिया था, हुमा इस दौरान काफी अकेली रहती थी,वह इंग्लैंड से कराची जाना चाहती थी. ताकि वह इन सबसे दूर अपने माता-पिता के रह सके लेकिन मैं ये नहीं चाहता था'.

 

वसीम अकरम पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं. उनके नाम वनडे और टेस्ट फॉर्मेट को मिलाकर 900 से भी अधिक विकेट दर्ज है. अकरम फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं और आनेवाले समय में वो एक पाकिस्तानी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं.