West Indies Team Squad : क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने आगामी श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया. जिसमें निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर जैसे धुरंधर टीम में जगह नहीं बना सके हैं. जबकि कई युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिया गया है. वेस्टइंडीज की टीम श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलती हुई नजर आएगी.
श्रीलंका दौरे में हमें अपनी स्ट्रेंथ की गहराई का पता चलेगा और अलग कंडीशन में खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन भी होगा. खासकर जब कई सीनियर खिलाड़ी चोटिल होने और रिहैब की प्रक्रिया से जुड़ने के चलते बाहर हैं और कई खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. मुझे श्रीलंका के सामने कड़ी टक्कर देने का टीम पर पूरा भरोसा है.
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
वेस्टइंडीज की टी20 टीम में टेरेंस हिंड्स और शमर स्प्रिंगर को सीपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन के चलते शामिल किया गया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हिंड्स ने 30 के करीब की औसत से आठ विकेट झटके, जबकि स्पिनर स्प्रिंगर ने 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू को वनडे टीम में शामिल किया गया है. 17 साल का ये खिलाड़ी अभी तक सिर्फ तीन फर्स्ट क्लास मैच खेला है और अब डेब्यू करता नजर आएगा.
वेस्टइंडीज की टी20 टीम- रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस (उपकप्तान), फैबियन एलन, एलिक एथानाज़, आंद्रे फ्लेचर, टेरेंस हिंड्स, अल्जारी जोसेफ, शाई होप, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड, शमर स्प्रिंगर.
वेस्टइंडीज की वनडे टीम- शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ (उपकप्तान), ज्वेल एंड्रयू, एलिक एथानाज, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, मैथ्यू फोर्ड, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श जूनियर.