वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया. सीरीज के आखिरी मुकाबले में मेजबान ने कप्तान शे होप (120) के नाबाद शतक के बूते छह विकेट पर 294 रन का स्कोर बनाया. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई. जायडन सील्स ने 18 रन पर छह विकेट लिए और पाकिस्तानी बैटिंग को तहस-नहस कर दिया. यह वेस्ट इंडीज की 34 साल में पाकिस्तान पर पहली वनडे सीरीज जीत है. आखिरी बार उसे 1991 में कामयाबी मिली थी.
ट्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और बॉलिंग चुनी. ब्रेंडन किंग (5) तीसरे ही ओवर में आउट हो गए. लेकिन एविन लुईस (37), कीसी कार्टी (17), शेरफेन रदरफॉर्ड (15), रोस्टन चेज (36) ने छोटी लेकिन अहम पारियां खेलीं और कप्तान होप के साथ मिलकर पारी को आगे ले गए. होप ने 94 गेंद में 10 चौकों व पांच छक्कों से 120 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 18वां शतक रहा.
आखिरी ओवर्स में ग्रीव्ज का तूफान
आखिरी ओवर्स में जस्टिन ग्रीव्ज ने 24 गेंद में चार चौकों व दो छक्कों से 43 रन की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 294 तक पहुंचा दिया. उनके औऱ होप के बीच सातवें विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी हुई. ये रन केवल 49 गेंद में आ गए. पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और अबरार अहमद को दो-दो विकेट मिले.
पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर में तीन जीरो
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम सील्स के आगे घुटने टेक बैठी. पारी की तीसरी ही गेंद पर साईम अयूब बिना खाता खोले विकेट के पीछे कैच दे बैठे. तीसरे ओवर में अब्दुल्ला शफीक भी बिना खाता खोले चलते बने. उन्होंने आठ गेंद खेली. सील्स ने अगली ही गेंद पर रिजवान को बोल्ड कर पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन कर दिया. बाबर आजम ने 23 गेंद में एक चौके से नौ रन बनाए. वे सील्स के चौथे शिकार बने.