वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 क्वालीफायर की शुरुआत बेहद खराब तरीके से की है. टीम को लाहौर क्रिकेट मैदान पर हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद अब टीम का अगले साल भारत में होने वाले मेगा इवेंट के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल हो गया है. लेकिन इस बीच जिस एक खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो टीम की कप्तान हेली मैथ्यूज हैं. हेली मैथ्यूज ने मैदान पर कुछ ऐसा कमाल किया जो अब तक क्रिकेट में देखने को शायद ही मिला होगा.
9वां विकेट गिरने के बाद मैथ्यूज एक बार फिर मैदान पर वापस आईं और अपना शतक पूरा किया. वेस्टइंडीज की तरफ से वो इकलौती ऐसी बल्लेबाज थीं जो नाबाद लौटीं. इस बल्लेबाज ने 113 गेंदों पर 114 रन ठोके जिसमें 14 बाउंड्री शामिल थे.
मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज की टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम को 244 रन पर रोक दिया. साराह ब्राइस ने सबसे ज्यादा 55 रन ठोके. वहीं हेली मैथ्यूज ने गेंदबाजी में 10 ओवरों में 56 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. वेस्टइंडीज की टीम यहां 233 रन ही बना पाई और अंत में 11 रन से मैच हार गई. मैथ्यूज के अलावा टीम जैदा जेम्स ने भी 45 रन ठोके. स्कॉटलैंड की ओर से गेंदबाजी में कैथरीन फ्रेजर ने 3 विकेट, क्लोए एबेल ने 2 विकेट, डार्सी कार्टर ने 1, कैथरीन ब्राइस ने 1 और अबताहा मकसूद ने 2 विकेट लिए.
ये भी पढ़ें :-