वेस्‍ट इंडीज के वर्ल्‍ड कप विनर ऑलराउंडर का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

वेस्‍ट इंडीज के वर्ल्‍ड कप विनर ऑलराउंडर का निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर
बर्नार्ड जूलियन

Story Highlights:

बर्नार्ड जूलियन इतिहास का पहला वनडे वर्ल्‍ड कप जीतने वाले खिलाड़ी थे.

बर्नार्ड जूलियन का निधन 75 साल की उम्र में हुआ.

वेस्‍ट इंडीज के वर्ल्‍ड कप विनर ऑलराउंडर बर्नार्ड जूलियन ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनके निधन से क्रिकेट की दुनिया में मातम पसर गया है. खिलाड़ी शोक में हैं. जूलियन 75 साल के थे. उन्‍होंने त्रिनिदाद के वाल्से में आखिरी सांस ली. वह 1975 की विश्व चैंपियन टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 24 टेस्ट और 12 वनडे मैचों में वेस्‍ट इंडीज का प्रतिनिधित्‍व किया था.  

क्‍लाइव लॉयड का इमोशनल मैसेज

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड ने जूलियन को 1975 की चैंपियन टीम का एक अहम सदस्य बताया. त्रिनिदाद और टोबैगो गार्जियन ने लॉयड के हवाले से लिखा कि उन्होंने हमेशा अपना 100 प्रतिशत से ज़्यादा दिया. उन्होंने कभी अपनी ज़िम्मेदारियों से मुंह नहीं मोड़ा और मैं हमेशा बल्ले और गेंद दोनों से उन पर भरोसा कर सकता था. उन्होंने हर बार अपना सर्वश्रेष्ठ दिया.वह कितने बेहतरीन क्रिकेटर थे. 


बर्नार्ड जूलियन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?


बर्नार्ड जूलियन ने जुलाई 1973 में इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में  कदम रखा था.

बर्नार्ड जूलियन वेस्‍ट इंडीज के लिए कितने मैच खेले थे?


जूलियन 1973 से 1977 के बीच वेस्‍ट इंडीज के लिए 24 टेस्‍ट और 12 वनडे मैच खेले थे. उनके नाम 24 टेस्‍ट में 866 रन और 50 विकेट थे. ज‍बकि 12 वनडे मैचों में 86 रन और 18 विकेट थे.