टी20 मैच में ये क्या हुआ! 21 रनों पर पूरी टीम ढेर, 4 रन रहा हाइएस्ट स्कोर, इस गेंदबाज ने चारों ओवर मेडन डालकर लिए इतने विकेट

टी20 मैच में ये क्या हुआ! 21 रनों पर पूरी टीम ढेर, 4 रन रहा हाइएस्ट स्कोर, इस गेंदबाज ने चारों ओवर मेडन डालकर लिए इतने विकेट
मेघालय की टीम 21 रन पर ऑलआउट (सांकेतिक )

Highlights:

वुमेंस अंडर 19 टी20 ट्रॉफी के मुकाबले में 21 पर ऑलआउट हुई टीम

पंजाब की टीम ने 171 रन से जीता मैच

0, 3, 0, 0, 4, 2, 1, 2, 0, 4... ये ओवर की गेंदें नहीं, बल्कि बल्‍लेबाजों के बल्‍ले से निकले रन हैं. जहां पूरी टीम ने टी20 मैच में 19 ओवर का सामना किया और 21 रन पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान सबसे बड़ी पारी चार रन की रही. ऐसा टी20 मैच पंजाब और मेघालय के बीच खेला गया. राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए पर खेले गए वुमेंस अंडर टी20 ट्रॉफी के इस मुकाबले में पंजाब के गेंदबाजों ने ऐसी तबाही मचाई कि मेघालय की पूरी टीम ही 21 रन पर सिमट गई. पंजाब की गेंदबाज मोहिनी राणा ने अपने चारों ओवर मेडन डाले और साथ ही दो विकेट भी लिए. पंजाब ने 171 रन से इस मुकाबले को जीता.

पहले बैटिंग करते उतरी पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए. पंजाब के लिए सबसे ज्‍यादा 98 रन हरसिमरनजीत ने बनाए. उन्‍होंने 59 गेंदों पर तूफानी पारी खेली. हालांकि वो महज दो रन से अपनी सेंचुरी से चूक गईं. इस दौरान उन्‍होंने 14 चौके और एक छक्‍का लगाया. उनके अलावा विकेटकीपर- बल्‍लेबाज दिव्‍या ने 55 गेंदों पर  9 चौकों की मदद से 72 रन बनाए. 

पंजाब ने बनाया मेघालय की टीम का तमाशा

193 रन के टारगेट के जवाब में उतरी मेघालय का पंजाब के अटैक ने तमाशा बना दिया. टी20 मैच में मेघालय की टीम शुरुआती पांच ओवर तक तो अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी और दो विकेट भी गंवा दिए थे. मेघालय की आधी टीम तो 10.4 ओवर में सात रन के भीतर की पवेलियन लौट गई और देखते ही देखते पूरी टीम 19 ओवर में 21 रन पर सिमट गई.

मेघालय की पारी का हाइएस्ट स्कोर चार रन रहा. जो पिल्लिका और जयलिन मारक ने बनाए. दोनों ने चार- चार रन की पारी  खेली. दोनों ने एक-एक चौका लगाया. पंजाब की गेंदबाज मोहिनी के अलावा सुरभि ने चार ओवर में छह रन दिए. अक्षिता भगत ने चार ओवर में चार रन देकर एक विकेट, परनीता सरोहा ने चार ओवर में तीन रन पर दो विकेट, अजंलि ने दो ओवर में चार रन पर तीन विकेट और अलिशा ने एक ओवर में तीन पर एक विकेट लिया.