साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में इन दो टीमों ने जीता है सबसे कम अंतर से मुकाबला, जानें नाम

साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में इन दो टीमों ने जीता है सबसे कम अंतर से मुकाबला, जानें नाम
जीत के बाद फिलिपींस की टीम (photo: getty)

Story Highlights:

रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर की जीत नेपाल के नाम है

विकेटों के लिहाज से टी20 में ये जीत फिलिपींस के नाम है

साल 2025 में टी20 क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बने, वहीं कई टूटे. इस दौरान बल्लेबाजों ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से सुर्खियों बटोरी. जबकि गेंदबाजों ने भी महफिल लूटी. टी20 एक ऐसा फॉर्मेट होता है जिसमें आपको बेहद कम समय में खुद को साबित करना होता है और टीम को मैच जिताना होता है. कई खिलाड़ी इसमें सफल हो जाते हैं लेकिन कई फ्लॉप. लेकिन अंत में वही टीम जीतती है जो अपने इमोशन को कंट्रोल कर अंत तक हार नहीं मानती. ऐसे में हम आपके लिए उन टीमों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने साल 2025 में सबसे कम अंतर से मैच जीता है.

दूसरे मैच में भी कतर की टीम शामिल है. लेकिन इसमें टीम को जीत मिली. सऊदी अरब की टीम यहां कतर का दौरा कर रही थी. ऐसे में पहले टी20 में कतर ने 101 रन ठोके. लेकिन सऊदी की टीम 7 विकेट गंवा 100 रन ही बना पाई. कतर ने अंत में 1 रन से मैच जीत लिया.

तीसरे मैच की बात करें तो नेपाल- यूएई के बीच टक्कर हुई. इस टक्कर में नेपाल ने 6 विकेट गंवा 140 रन ठोके. वहीं यूएई ने 9 विकेट गंवा 139 रन बनाए. अंत में नेपाल ने 1 रन से मैच जीत लिया.

विकेटों के लिहाज से टी20 में सबसे कम अंतर वाली जीत

एससीए गेम्स में थाईलैंड और फिलिपींस के बीच मुकाबला खेला गया. इसमें थाईलैंड ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 153 रन ठोके. टीम की ओर से कोई भी बैटर कुछ खास नहीं कर पाया. फिलिपींस की ओर से डेनियल स्मिथ ने सबसे ज्यादा 41 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि टीम ने 19.4 ओवरों में ही 9 विकेट गंवा 156 रन बना दिए. इससे फिलिपींस ने मैच पर 2 गेंद शेष रहते 1 विकेट से कब्जा कर लिया.