एशिया कप तो खत्म लेकिन अब कब होगी भारत- पाकिस्तान के बीच टक्कर, यहां जानें पूरी डिटेल

एशिया कप तो खत्म लेकिन अब कब होगी भारत- पाकिस्तान के बीच टक्कर, यहां जानें पूरी डिटेल
टीम को जीत दिलाने के बाद जश्न मनाते तिलक वर्मा

Story Highlights:

भारत- पाकिस्तान के बीच अब अगली जंग टी20 वर्ल्ड कप में होगी

पाकिस्तान इस दौरान भारत नहीं आएगा

हाल ही खत्म हुआ एशिया कप ब्रॉडकास्टर्स के लिए फायदे का सौदा साबित हुआ. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल हर कोई देखना चाहता था. 15 दिन के भीतर दोनों टीमों के बीच कुल तीन बार टक्कर हुई. ऐसा अब तक बेहद कम बार हुआ जब दोनों टीमें इतनी बार टकराई हैं. इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे को टक्कर दी, वहीं फैंस का भी खूब मनोरंजन हुआ. पाकिस्तान के फैंस अब जहां भारत- पाकिस्तान का मुकाबला नहीं चाहते. वहीं भारतीय फैंस को एक बार फिर अगले आईसीसी इवेंट का इंतजार है.

पुरुषों की कब होगी टक्कर?

पुरुषों की बात करें तो भारत और पाकिस्तान के बीच अगले साल टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टक्कर हो सकती है. भारत और श्रीलंका इस मेगा इवेंट के होस्ट है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ये श्रीलंका में हो सकता है.

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक नहीं बने हैं ग्रुप्स

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. ऐसे में 7 से 8 मार्च 2026 में इसका आयोजन हो सकता है. टीमों को 4 ग्रुप्स में बांटा जा सकता है जिसमें हर ग्रुप में 5 टीमों को रखा जा सकता है. हालांकि भारत और पाकिस्तान एक साथ एक ग्रुप में रहेंगे या नहीं, फिलहाल अब तक इसकी जानकारी नहीं आई है. अभी भी ये देखना बाकी है एशिया कप में इतने सारे विवाद के बाद भारत और पाकिस्तान एक दूसरे संग खेलते हैं या नहीं.

बता दें कि अगर भारत और पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप में एक दूसरे संग भिड़ते हैं तो दोनों टीमें श्रीलंका में ही खेलेंगी. पाकिस्तान इस मेगा इवेंट के लिए भारत नहीं जाएगा.