जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रात के 11:30 बजे कैफे से कर दिया गया था बाहर, महिला क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा

जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को रात के 11:30 बजे कैफे से कर दिया गया था बाहर, महिला क्रिकेटर का चौंकाने वाला खुलासा
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Story Highlights:

जेमिमा रोड्रिग्स ने बड़ा खुलासा किया है

रोड्रिग्स ने कहा कि विराट- अनुष्का और हमें कैफे से बाहर कर दिया गया था

विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को एक बार न्यूजीलैंड में एक रेस्तरां से बाहर जाने के लिए कहा गया क्योंकि वे घंटों तक बातें करते रहे. यह बात भारतीय महिला क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स ने बताई. यह घटना तब हुई जब भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीमें न्यूजीलैंड दौरे पर थीं और दोनों टीमें एक ही होटल में रुकी थीं. जेमिमा और स्मृति मांधना, विराट से बल्लेबाजी के बारे में बात करना चाहती थीं. विराट ने उन्हें उस कैफे में बुलाया जहां वे अनुष्का के साथ बैठे थे.

जेमिमा ने आगे कहा कि, "उस समय अनुष्का भी वहां थीं. पहले आधे घंटे हमने क्रिकेट पर बात की. विराट ने स्मृति और मुझे कहा कि तुम दोनों में महिला क्रिकेट को बदलने की ताकत है. मैं देख सकता हूं कि यह हो रहा है. तुम्हें यह जिम्मेदारी लेनी होगी और जो बदलाव तुम ला सकती हो, वह बहुत बड़ा होगा." लेकिन इसके बाद आखिरकार, उन्हें कैफे से जाने के लिए कहा गया क्योंकि शायद बहुत देर हो चुकी थी.

11:30 बजे हमें बाहर कर दिया गया

जेमिमा ने कहा, "उन्होंने हमें यही बताया और बल्लेबाजी वगैरह के बारे में ढेर सारी बातें कीं. इसके बाद हमने जिंदगी के बारे में बात शुरू की. जैसे पुराने दोस्त मिले हों और ढेर सारी बातें कर रहे हों. हमने चार घंटे तक हर तरह की बातें कीं. अंत में कैफे वालों ने हमें कहा, 'बस, बहुत हो गया. रात के 11:30 बज गए. अब जाओ.'"

बता दें कि, विराट ने आखिरी बार आईपीएल 2025 में मैच खेला था. इसके बाद वे लंदन में हैं, जहां कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे अब अपने परिवार के साथ रहते हैं. बीसीसीआई ने बेंगलुरु में अपने सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय क्रिकेटरों के फिटनेस टेस्ट किए. लेकिन, बताया जाता है कि विराट को लंदन से ही टेस्ट देने की इजाजत दी गई थी. विराट के अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम में शामिल होने की उम्मीद है.