पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, कहा- 'भारत को हराने के बाद सबकुछ मुफ्त हो गया था, कोई हमसे पैसे नहीं ले रहा था'

पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा खुलासा, कहा- 'भारत को हराने के बाद सबकुछ मुफ्त हो गया था, कोई हमसे पैसे नहीं ले रहा था'

पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में उस वक्त नया इतिहास बना दिया था जब टीम ने भारत को मात दी. इस जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को एक अलग नजरिए से देखा जाने लगा और माना जाने लगा कि अब ये टीम भारत को हराने का माद्दा रखती है. ऐसे में इस जीत के बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों की जिंदगी कैसे बदली इसको लेकर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एक बड़ा खुलासा किया है. रिजवान पिछले साल से लगातार धांसू प्रदर्शन कर रहे हैं. बाबर आजम के साथ मिलकर इस बल्लेबाज ने कई अहम साझेदारियां निभाई हैं और अहम मौकों पर टीम को जीत दिलाई है. 

पाकिस्तान ने रचा था इतिहास
पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच 152 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई थी जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था. विराट कोहली एंड कंपनी ने यहां 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 151 रन ही बनाया था जहां दोनों ने मिलकर लक्ष्य को 13 ओवरों के भीतर ही चेज कर लिया था. ऐसे में रिजवान ने माइक एथर्टन के साथ खास बातचीत में कहा कि, जब हम भारत के खिलाफ जीते तब मुझे लगा कि, मेरे लिए सिर्फ यही मैच है. हम वो मैच आसानी से जीत गए. लेकिन उसके बाद जब मैं पाकिस्तान आया तब मुझे अहसास हुआ कि ये जीत कितनी बड़ी थी. मैं जब भी दुकान पर जाता था, मुझसे कोई भी पैसे नहीं लेता था. वो सब मुझे तुम जाओ, तुम जाओ कहते थे. और ये कहते थे कि वो मुझसे पैसे नहीं लेंगे.

रिजवान ने आगे कहा कि, लोग मुझसे कहते थे कि तुम्हारे लिए यहां सबकुछ मुफ्त है. मैच के बाद मुझे पाकिस्तान से यही प्यार मिला है. बता दें कि रिजवान फिलहाल इंग्लैंड के खिलाफ हो रही टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा हैं. इंग्लैंड की टीम यहां टेस्ट सीरीज को पहले ही जीत चुकी है. ऐसे में पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट में टीम की लाज बचाने का आखिरी मौका है.