भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर की चोट से जूझ रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में उनकी पैर की अंगुली टूट गई थी. इस चोट की वजह से वे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच नहीं खेल पाए. साथ ही, एशिया कप, वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू दो टेस्ट मैचों की सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के आगामी व्हाइट बॉल सीरीज से भी बाहर हो गए.
बीसीसीआई की सावधानी
बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “पंत की रिकवरी लंबी रही है. 10 अक्टूबर तक उन्हें खेलने की अनुमति मिल सकती है. इस हफ्ते उनकी जांच होगी. बीसीसीआई मेडिकल टीम कोई जोखिम नहीं लेना चाहती.”
दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन को पंत का मैसेज
पंत ने डीडीसीए को बताया कि वे 25 अक्टूबर से दिल्ली में होने वाले रणजी ट्रॉफी मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. लेकिन यह बीसीसीआई मेडिकल टीम की मंजूरी पर निर्भर करेगा. डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, “पंत ने अभी कोई तारीख पक्की नहीं की है. वे मेडिकल टीम की हरी झंडी का इंतजार कर रहे हैं. 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले पहले राउंड के लिए समय कम है. अगर वे फिट हुए तो वे शायद टीम की कप्तानी करें.”
चोट की गंभीरता और रिकवरी
पहले उम्मीद थी कि पंत को ठीक होने में छह हफ्ते लगेंगे. लेकिन अगले दिन बल्लेबाजी करने से उनकी चोट और गंभीर हो गई थी. फिर भी, पिछले 20 दिनों में उनकी रिकवरी ने अच्छी स्पीड पकड़ी है.