कानपुर टेस्‍ट के बाद ICC रैंकिंग में रोहित-कोहली और अश्विन कहां पहुंचे, इस खबर में जानिए

कानपुर टेस्‍ट के बाद ICC रैंकिंग में रोहित-कोहली और अश्विन कहां पहुंचे, इस खबर में जानिए

नई दिल्ली। आईसीसी ने बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. बल्लेबाजों की टॉप 10 रैंकिंग में भारत के दो बल्लेबाजों को जगह मिली है जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है. वहीं गेंदबाजों कीट टेस्ट रैंकिंग में भी टीम इंडिया के दो गेंदबाजों को जगह मिली है. इसमें आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह का नंबर है. बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट हैं जिनके 903 पॉइंट्स हैं तो वहीं गेंदबाजों में नंबर 1 फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस हैं जिनके 908 पॉइंट्स हैं.


रोहित के नीचे विराट
बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा 805 पॉइंट्स के साथ 5वें पायदान पर हैं जबकि छठे नंबर पर टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं. विराट कोहली के कुल 775 पॉइंट्स हैं. इसके अलावा पहला टेस्ट खेलकर मैन आफ द मैच रहे श्रेयस अय्यर 105 और 65 रन की पारियां खेलकर बल्लेबाजी रैंकिंग में 75वें स्थान पर हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल छह पायदान चढकर 66वें और रिधिमान साहा नौ पायदान चढकर 99वें स्थान पर हैं. 


गेंदबाजी में अश्विन- बुमराह का जवाब नहीं
टीम इंडिया के टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात करें तो टॉप 10 में सिर्फ दो गेंदबाजों को ही जगह मिली है. इसमें कानपुर टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले आर अश्विन जहां 840 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं तो वहीं 10वें नंबर पर 763 पॉइंट्स के साथ जसप्रीत बुमराह हैं. रवींद्र जडेजा गेंदबाजों की सूची में दो पायदान चढकर 19वें स्थान पर हैं. वह ऑलराउंडर्स की सूची में भी दूसरे स्थान पर हैं. अश्विन ऑलराउंडर्स में तीसरे और बल्लेबाजों में 79वें स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम 14वें से नौवे स्थान पर पहुंच गए जिन्होंने 95 और 52 रन की पारियां खेली. गेंदबाजों में काइल जैमीसन नौवें स्थान पर हैं. टिम साउदी तीसरे स्थान पर हैं और अश्विन से एक अंक ही पीछे हैं.


अफरीदी पहली बार टॉप 5 में
श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खत्म हुए पहले टेस्ट के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी पहली बार शीर्ष पांच में पहुंच गए हैं. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट आठ विकेट जीता. अफरीदी ने इस मैच में सात विकेट लिए और वह तीन पायदान चढकर पांचवें स्थान पर आ गए. तेज गेंदबाज हसन अली भी पांच पायदान चढकर 11वें स्थान पर हैं. बल्लेबाजों में आबिद अली भले ही दोनों पारियों में शतक बनाने से चूक गए हों लेकिन 133 और 91 रन बनाकर 20वीं रैंकिंग पर हैं. उन्हें 20 पायदान का फायदा हुआ. बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम चार पायदान चढकर 19वें और लिटन दास 26 पायदान चढकर 31वें स्थान पर हैं.