पाकिस्तान ने 17 अक्टूबर की रात को अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए और इसमें तीन युवा क्रिकेटर्स समेत आठ लोगों की मौत हो गई. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसकी जानकारी दी. उसने बताया कि कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून नाम के तीन क्रिकेटर्स की पकतिका राज्य के उरगुन जिले में हवाई हमलों में मौत हो गई. ये तीनों पकतिका की राजधानी शराना में जब एक दोस्ताना मुकाबले को खेलकर लौट रहे थे तब उन पर हमला हुआ. इस घटना के बाद अफगान बोर्ड ने नवंबर में पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली त्रिकोणीय सीरीज से नाम वापस ले लिया.
पाकिस्तानी हमलों में जिन तीन क्रिकेटर्स की जान गई वे तीनों युवा थे और अफगान बोर्ड की योजनाओं का हिस्सा थे. जान लेते हैं कि जान गंवाने वाले क्रिकेटर कबीर, सिबगतुल्लाह और हारून कौन थे.
कबीर आगा- कबीर के नाम से पुकारे जाने वाले इस क्रिकेटर ने दिन में ही मैच के दौरान प्लेयर ऑफ दी मैच का अवार्ड जीता था. उनका खेल देखने के बाद एक स्थानीय पत्रकार ने उनके बारे में कहा था कि वह जबरदस्त खिलाड़ी हैं. कबीर ने घरेलू स्तर पर स्थानीय क्लब्स के लिए मैच खेले थे. हाल ही में वह अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से आयोजित सदर्न क्रिकेट कमिटी के टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था. वह टॉप ऑर्डर बल्लेबाज थे और तूफानी अंदाज में खेलने के लिए मशहूर थे. जिलास्तरीय लीग्स में उन्होंने लगातार प्रदर्शन किया था. बताया जाता है कि उन्हें 2026 में अफगानिस्तान अंडर-23 प्रॉविंशियल कैंप में चुना जाना था.
सिबगतुल्लाह- वह पकतिका से आने वाले मीडियम पेसर गेंदबाज थे. वह उरगुन वॉरियर्स के लिए खेला करते थे. सिबगतुल्लाह अपनी कमाल की इनस्विंग बॉलिंग के लिए जाने जाते थे. उन्होंने पिछले साल पकतिका प्रीमियर लीग में भी खेले थे.