Drona Desai : क्रिकेट के मैदान में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड अक्सर बनते और टूटते रहते हैं. सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट ही नहीं बल्कि घरेलू और स्कूल क्रिकेट में भी एक से एक खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिलता है. इस कड़ी में अहमदाबाद के अंडर-19 स्कूल टूर्नामेंट में 18 साल के द्रोण देसाई ने अपनी धमाकेदार बैटिंग से सभी का दिल जीता. देसाई ने 86 चौके और सात छक्के यानि कुल 93 बाउंड्री के दमपर 498 रनों की मैराथन पारी खेली और इसके बाद 500 रन पूरा नहीं कर पाने का मलाल भी बयां किया. हालांकि भारत के लिए स्कूल क्रिकेट में जो कारनामा सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं कर सके. वो देसाई ने कर दिखाया और इतनी बड़ी पारी खेलने वाले वह छठवें भारतीय बैटर बन गए हैं.
712 रन से जीती देसाई की टीम
दरअसल, अहमदाबाद में सेंट जेवियर्स स्कूल की तरफ से खेलते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज द्रोण देसाई ने 320 गेंदों में 498 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 155.62 का रहा. देसाई ने 372 मिनट तक बल्लेबाजी की और उनकी टीम ने 844 रन के विशाल स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी थी.इसके जवाब में जेएल इंग्लिश स्कूल की टीम के बैटर कुछ नहीं कर सके और दोनों पारियों में उनकी टीम 40 और 92 रन पर ही सिमट गई. जिससे देसाई की टीम ने 712 रन के अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज की.
500 रन के करीब होने का पता ही नहीं था - देसाई
498 रन की पारी खेलने के बाद देसाई ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि वह 498 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं क्योंकि मैदान में कोई भी स्कोरबोर्ड नहीं था. जिससे मुझे बिलकुल भी भनक नहीं थी कि मैं 500 के इतने करीब हूं. हालांकि मैं अपनी बैटिंग से काफी खुश हूं. देसाई ने सात साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और उनके पिता ने जयप्रकाश पटेल की क्रिकेट अकादमी में देसाई का दाखिला करवाया था. जिनके अंडर सीखकर अभी तक 40 से अधिक बेहतरीन क्रिकेटर आगे निकलकर खेल चुके हैं. अब देसाई को भी उम्मीद है कि वह एक दिन बड़े मंच पर क्रिकेट खेल सकेंगे.
पृथ्वी शॉ के क्लब में जुड़ा देसाई का नाम
वहीं देसाई की बात करें तो उनका नाम पृथ्वी शॉ के क्लब में शामिल हो गया है. भारत के स्कूल क्रिकेट में सबसे अधिक 1009 रन की नाबाद पारी मुंबई के प्रणव धनावड़े ने खेली थी. इसके बाद पृथ्वी शॉ ने 546 रन की पारी खेली,जबकि 515 रन डॉ. हवेवाला, 506 रन चमनलाल और 498 रन की पारी वसीम जाफर के भतीजे अरमान जाफर ने भी खेली थी. इस लिस्ट में ही 498 रन की पारी के साथ अब देसाई का नाम भी जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें :-